मुंबई: कटराज-मुंबई मार्ग नावले पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला देर रात का है जहां एक टैंकर ने सात सीटों वाले वाहन को टक्कर मार दी.


वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया वहीं, मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि, टैंकर पेंट उद्योग में इस्तेमाल होने वाला थिनर के ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जाता था. घटना के समय टैंकर मुंबई की ओर जा रहा था.




ओवटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा


पुलिस के अनुसार, टैंकर ने 7 सीटर वाले वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान उसकी टक्कर वाहन से हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर होने से सात सीटर वाला वाहन बुरी तरह अनियंत्रित हो गया और एक खाली कंटेनर से जा टकराया. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 2 की मौत हो गई जबकि, 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 लोग अस्पताल में अभी भर्ती है जिनका इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें.


Multibagger Penny Stock: 5 रुपये से 42 रुपये तक, FY22 में 700% से अधिक बढ़ गया ये स्टॉक


G20 Summit: जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शरीक होने इटली और यूके के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी