मुंबई: मुंबई के परेल इलाके स्थित जेरबाई वाडिया हॉस्पिटल में दो हफ्ते पहले पैदा हुईं आपस में जुड़ीं बच्चियों को ऑपरेशन करके सफल तरीके से अलग किया गया. 3 जनवरी को तकरीबन 6 घंटे चले इस ऑपरेशन में हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के जरिए बच्चियों के पेट, लिवर और छाती को अलग किया. अभी दोनों की सेहत अच्छी है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है.
जुलाई के महीने में जब नवदंपत्ति को मालूम चला की महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन उनकी मुश्किलें तब बढ़ गई जब उन्हें मालूम चला कि बच्चे आपस में जुड़े हुए हैं. तमाम तरीके की इलेक्ट्रॉनिक जांच के जरिए यह सूचना मालूम की गई. इसके बाद दंपत्ति ने वाडिया अस्पताल में संपर्क किया. एक्सपर्ट टीम के सुझाव और काउंसलिंग के बाद उन्होंने तय किया कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म देंगे.
जन्म के साथ ही डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को ट्रैक करना शुरू किया जिसमें उनके बॉडी पार्ट्स जुड़े होने से आ रही दिक्कतें मालूम चलने लगीं. 2 हफ्ते ट्रैक करने के बाद तय किया गया कि 6 जनवरी को ऑपरेशन होगा. ऑपरेशन किया गया और सफल तरीके से बॉडी पार्ट्स को अलग कर दिया गया. अभी बच्चियों की स्थिति स्थिर है. अस्पताल के प्रबंधन ने ऑपरेशन का पूरा खर्च खुद वहन किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर ऐसी कोई दिक्कत है तो यहां आएं.
Delhi Tractor Rally में हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, सीएम रावत बोले- पाकिस्तान की साजिश