मुंबई: मुंबई के बांद्रा में केसी मार्ग स्थित MTNL की बिल्डिंग में आग लग गई है. इमारत की छत पर 40 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि यह इमारत नौ मंजिला है और आग मुख्य रूप से तीसरे और चौथे मंजिल पर लगी हुई है. खास बात यह है कि यह इमारत फायर ब्रिगेड केंद्र के पास ही है. जिस इलाके में आग लगी है वो काफी पॉश एरिया माना जाता है और वहां कई ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और कार्यालय मौजूद हैं.


बता दें कि सोमवार को कामकाज का दिन होने की वजह से ज्यादा लोग इमारत में थे. इनमें से ज्यादातर एमटीएनएल के कर्मचारी हैं. फायर ब्रिगेड के 14 वाहन और एम्बुलेस समेत अन्य उपकरण आग को बुझाने के काम में लगाए गए हैं. आग पर काबू पाने का काम और बचाव अभियान जारी है. इमारत की ऊपरी मंजिल और छत पर लोग फंसे हैं, उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है. बिल्डिंग से निकलता हुआ धुआं दिख रहा है लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.


इस वजह से हो रही है बचाव अभियान में देरी
बांद्रा में एमटीएनएल की जिस बिल्डिंग में आग लगी है वो फायर ब्रिगेड केंद्र के बिल्कुल पास में ही स्थित है. लेकिन बिल्डिंग तक पहुंचने का रास्ता घूमकर जाता है. सीधा रास्ता न होने की वजह से बचाव के सारे उपकरण ले जाने में वक्त लग रहा है इसलिए देरी होने की बात कही जा रही है. माना यह भी जा रहा है कि अगर आग थोड़ी और तेज होती तो फायर ब्रिगेड केंद्र भी उसकी चपेट में आ सकता था.


मुंबई के बांद्रा में MTNL बिल्डिंग में लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तस्वीरों के जरिए जानें हाल


यह भी देखें