मुंबई: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अधिकतर लोग घर पर हैं. बहुत से लोग घर से काम कर रहे हैं. ऐसे भी कई लोग है जो घर रहकर कोरोना की लड़ाई में शामिल हैं. मुम्बई के बांद्रा में रहने वाली सारिका जैन अपने घर पर गरीबों के लिए मास्क बना रही हैं. सारिका एक IRS अधिकारी है और मुम्बई में इनकम टैक्स विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनात हैं. मूल रूप से सारिका ओडिसा राज्य से आती हैं.
सारिका अपने हाथ से मास्क सिल रही है और उसे सैनिटाइज करने के बाद बांद्रा इलाके में रहने वाले गरीबों को मुफ्त वितरित कर रही है. प्रतिदिन 50 मास्क बनाने का लक्ष्य है. सारिका की कहानी बहुत प्रेरणादाई है. सारिका दिव्यांग है ,पोलियो ग्रसित होने के बावजूद अपनी मेहनत, लगन और देश सेवा करने की चाहत से सारिका इनकम टैक्स में डिप्टी कमिश्नर पोस्ट पर पहुंची है.
कुछ इसी तरह मुम्बई के बोरीवली इलाके में रहने वाले तरुण परमार भी कोरोना वारियर बने हैं. तरुण परमार बोरीवली के लोकल टेलर हैं. लीला आर्ट नाम की शॉप है जहां डिज़ाइनर कपड़े बनाना तरुण को बहुत पसंद है. कोरोना की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे हैं इसलिए तरुण के पास नए काम नहीं हैं. पर तरुण ने घर पर रहकर लोगों की सेवा करने की ठानी है.
तरुण प्रतिदिन मास्क बनाकर उनके घर के नज़दीक बने ओल्ड एज होम को दे रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई में आप भी शामिल हों. अपना ख्याल रखें, समय समय पर हाथ धोएं. घर के बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखें.
सबसे महत्वपूर्ण, जब तक जरूरी ना हो तब तक घर से बाहर ना निकलें. राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए निर्देशों और नियमों का पालन करें.
Coronavirus: बंद के आदेश के बावजूद चल रही थी दुकानें, पालघर में 166 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कर्नाटक: कॉलेज छात्रा ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिए 1 लाख रुपए
मुंबई: घर बैठकर भी कोरोना वायरस की लड़ाई में शामिल हैं ये वारियर्स
मृत्युंजय सिंह
Updated at:
23 Mar 2020 10:14 PM (IST)
महाराष्ट्र राज्य की सीमा सील कर दी गई है. जिस शहर में कोरोना नहीं फैला है, वहां फैलने से रोकना है. एक शहर से दूसरे शहर में जाने वाले गाड़ियों पर रोक लगाई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -