मुंबई: लॉकडाउन की आड़ में ज्वेलरी वर्कशॉप में सुरंग बनाकर की करोड़ों की चोरी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
मुंबई पुलिस ने सोने के आभूषण बनाने वाले वर्कशॉप में सुरंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 7 लोगो कों गिरफ्तार कर पांच करोड़ से अधिक का सामान बरामद किया गया है.
मुंबई: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अंधेरी MIDC पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लॉकडाउन की आड़ में सोने बनाने वाले वर्कशॉप से करोड़ों के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे. घटना 22 अप्रैल की है. इस मामले में अंधेरी MIDC पुलिस ने कुल पांच करोड़ से अधिक का माल बरामद कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले का निरक्षण करने वाले अंधेरी MIDC पुलिस स्टेशन के डीसीपी अंकित गोयल से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 22 अप्रैल की है जब राजकुमार नाम का व्यक्ति उनके पास चोरी की शिकायत लेकर आया था. शिकायतकर्ता के मुताबिक वर्कशॉप से सात करोड़ नौ लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुराए गए थे. चोरों ने सुरंग बनाकर इस घटना को अंजाम दिया था.
मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए अंकित गोयल ने एक विशेष टीम तैयार कर मामले की जांच में जुट गई. अंधेरी पुलिस को पहली कामयाबी 27 अप्रैल को मिली जब उन्होंने इस गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के बयान के मुताबिक चोरी को अंजाम देने में और 6 लोग शामिल थे जिसमें वर्कशॉप में काम करने वाला एक वॉचमैन था.
चोरी में वारदात को अंजाम देने वाले सभी सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चुराए गए कुल 7 करोड़ 9 लाख रुपए के क़ीमती आभूषण से पुलिस ने 5 करोड़ 30 लाख से अधिक का माल बरामद किया है.
मध्यप्रदेश: कमलनाथ की कर्ज माफी योजना की समीक्षा करेगी शिवराज सरकार, कहा- कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया