मुंबई: जानें, बजट पर कैसी प्रतिक्रिया दे सकता है शेयर बाजार
बजट पेश होने से पहले निवेशक बाजार से दूर नजर आये. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि ये 11,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ.
मुंबई: आज संसद में आम बजट पेश किया जाएगा. इस दौरान सभी एक्सचेंजों में कारोबार जारी रहेगा. देश के शेयर बाजारों में आम बजट पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी. बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 69 अंक टूटकर 36,000 अंक के नीचे बंद हुआ. बजट पेश होने से पहले निवेशक बाजार से दूर नजर आये. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि ये 11,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ.
अगले वित्त वर्ष का बजट संसद में आज पेश किया जाएगा जिसमें लोगों की निगाहें सरकार के टैक्स संबंधी प्रस्तावों और नीतिगत पहलों के अलावा राजकोषीय घाटे पर भी होगी. चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 3.2 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य है पर इसके इस सीमा से ऊपर चले जाने का जोखिम भी बना हुआ है.
कारोबारियों के अनुसार बाजार में दूसरे दिन सतर्क रुख बरकरार रहा. निवेशक बजट से पहले निवेश बढ़ाने में इच्छुक नहीं दिखे. 30 प्रमुख शेयरों वाले सेंसेक्स में पूरे कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा और अंत में 68.71 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ ये 35,965.02 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 35,818.41 से 36,050.69 अंक के दायरे में रहा.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.95 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,027.70 अंक पर बंद हुआ. मासिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 1,908.19 अंक या 5.60 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 497 अंक या 4.71 प्रतिशत मजबूत हुआ.