मुंबईः एक तरफ देश मे अमिरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के आगमन की तैयारियां हो रही है और देश मे प्रमुख ठिकानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बीच मुम्बई के तीन बड़े फाइव स्टार होटल को उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है. धमकी भरा मेल भेजने वाले का दावा की लश्कर ए तैय्यबा की तरफ से भेजा गया है इमेल. यह मेल होटल मैनेजमेंट को मिला है.
इस धमकी भरे मेल में 100 बिटकवाईन की मांग भी की गई है. इसके अलावा मेल में होटल के ऑपरेशन को बंद करने और होटल स्टाफ के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.
जांच में जुटी मुंबई पुलिस
मुम्बई पुलिस भेजे गए ईमेल की जांच में जुट गई है. यह ईमेल 19 तारीख को 3 बजकर 53 मिनट पर आए. धमकी भरे मेल में यह भी लिखा गया गया है कि हमने एक्सप्लोसिव मुम्बई भेजा है. इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मुम्बई पुलिस ने होटल की जांच शुरू की.
मुम्बई के जाने माने कुल चार फाइव स्टार होटल सहित पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता के होटल को भी धमकी भरा मेल भेजा गया है. जिन होटल्स को यह मेल मिला है वो मुम्बई के होटल है, होटल सी प्रिंसेस, द लीला, रामडा और द पार्क इन होटल में मीरा रोड इलाके का होटल भी है जिसके मालिक पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता है.
होटल की सुरक्षा बढ़ाई गई
कथित तौर पर लश्कर ए तैय्यबा द्वारा भेजे पांच सितारा होटल को धमकी भरे ईमेल भेजने के दावे के बाद होटलों की सुरक्षा बढ़ाई गई. मुम्बई पुलिस की साइबर सेल्, महाराष्ट्र ATS भी जांच में जुटी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आने से पहले मिले इस ई मेल से सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है.
पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने बताया कि ईमेल के जरिए धमकी मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी है और पुलिस ने होटल की जांच भी की है. मुम्बई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ई मेल के सोर्स की जांच हो रही है और किसी भी प्रकार के थ्रेट को गंभीरता से लिया गया है.
जानें- अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा की वो कौन सी 5 बातें जो पहली बार हो रही हैं