मुंबई: हाउसिंग सोसायटी के ड्रेनेज टैंक की जहरीली गैस से तीन सफाई कर्मियों की मौत
घटना मुंबई के गोवंडी इलाके में हुई है जहां ड्रेनेज टैंक की जहरीली गैस की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि ये तीनों प्राइवेट सफाई कर्मचारी थे जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
मुंबई: देश भले ही कितनी तरक्की कर ले, नई-नई टेक्नोलॉजी से लैस हो जाये, लेकिन आये दिन ऐसे सफाई कर्मियों के मरने की खबर आती है जब वो किसी ड्रेनेज टैंक में सफाई करने के लिये नीचे उतरते हैं और वहां जहरीली गैस का शिकार हो जाते हैं. ऐसी ही घटना मुंबई के गोवंडी इलाके में हुई है जहां ड्रेनेज टैंक की जहरीली गैस की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक गोवंडी इलाके की मोरया हाउसिंग सोसायटी में ड्रेनेज ट्रैंक की सफाई का काम सफाई कर्मी को दिया गया था. सीढ़ी लगाकर जब एक सफाई कर्मी नीचे उतरा तो टैंक में मौजूद गैस की वजह से उसे चक्कर आ गया और वो गिर गया. उसे बचाने के लिये दूसरा सफाई कर्मी भी नीचे उतरा लेकिन वो भी गैस की चपेट में आ गया और वो भी बेहोश होकर टैंक में गिर गया. ऐसे ही तीसरा सफाई कर्मी भी टैंक में मौजूद जहरीली गैस का शिकार हुआ.
इस घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिग्रेड और पुलिस दोनों की टीम घटना स्थल पर पहुंची. तुरंत इन तीनों सफाई कर्मियों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए महानगर पालिका के शताब्दी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने इन तीनों सफाई कर्मियों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि ये तीनों प्राइवेट सफाई कर्मचारी थे जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हाउसिंग सोसायटी की तरफ से किस वजह से और किस आधार पर इन लोगों को ड्रेनेज टैंक की सफाई करने का काम दिया गया था.
यह भी पढ़ें-
झारखंड में भी फेल हो गया बीजेपी का ये 'नया प्रयोग'
CAA के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस का 'सत्याग्रह', सोनिया गांधी ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना