मुंबई: मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं जिससे घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती (Slum Area) में संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है. एक निकाय अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में मुकुंद नगर इलाके का 25 वर्षीय शख्स और धानवाडा चॉल का 35 वर्षीय शख्स शामिल है. जबकि तीसरी संक्रमित 60 वर्षीय महिला है जो मुस्लिम नगर की रहने वाली है.
अधिकारी ने बताया कि मुकुंद नगर इलाके का मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 49 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया था और उसे पृथक केंद्र में रखा गया है. अधिकारी ने बताया, ''मुस्लिम नगर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला केईएम अस्पताल में सफाई का काम करती है. बुधवार दोपहर को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके साथ धारावी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. इनमें 56 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है जिसकी सायन अस्पताल में मौत हो गई थी.''
अधिकारी ने बताया, ''धानवाडा चॉल में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम चल रहा है.'' अधिकारी ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत इन इलाकों को सील करने जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि धारावी एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती है जिसमें एक छोटे से इलाके में 15 लाख लोग रहते हैं और मुंबई के सबसे घने बसे इलाकों में एक है.
यह भी पढ़ें-
COVID 19: यूपी के 15 जिलों के इन इलाकों को किया जाएगा सील, पूरी लिस्ट यहां देखें