Mumbai Tik Tok Star Arrested: मुंबई में महिलाओं के साथ जालसाजी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. गोरेगांव पुलिस (Goregaon Police) ने आरे कॉलोनी से एक 25 वर्षीय व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक महिला की निजी तस्वीरें अपलोड करने की धमकी देकर उससे जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी पुखराज देवासी उर्फ राजवीर सिंह बड़ी ही चालाकी से महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था. इसके लिए आरोपी ने एक अनोखा तरीका अपना रखा था.
आरोपी राजस्थानी महलों के भीतर अपनी सैकड़ों तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट करता था. इसके बाद युवा महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरों को देखकर कई लोग उसे शाही ख़ानदान से जुड़ा हुआ मान लेते थे. इस झासे में आकर महिलाएं उसकी फ़्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेती थी.
महिलाओं को देता था धमकी
गोरेगांव पुलिस के अधिकारी दत्तात्रेय थोपटे ने कहा कि महिलाओं से दोस्ती करने के बाद, वह उनके साथ प्यार करने का दावा करता था. इसके बाद वह उन महिलाओं को बहलाकर उनसे उनकी निजी तस्वीरें मांग लेता था. महिलाओं की निजी तस्वीरें मिलने के बाद वह उसके बदले उनसे जबरन पैसों की वसूली करता था. पैसे नहीं देने पर आरोपी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था. कई महिलाएं उसके जाल में फंसकर उसे पैसे देने पर मजूबर हो जाती थीं.
महिला की शिकायत पर कसा शिकंजा
पुलिस के मुताबिक, गोरेगांव में रहने वाली शिकायतकर्ता 30 वर्षीय विवाहिता भी उसके जाल में फंस गई थी. आरोपी ने इस महिला से भी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे पैसों की मांग की. गोरेगांव पुलिस ने कहा कि बदनामी के डर से शिकायतकर्ता ने आरोपी को चार लाख रुपये से ज्यादा पैसे दे दिए. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. देवासी को जुहू पुलिस ने पिछले साल इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था.
आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चमचमाते महलों, लग्जरी गाड़ियों और सुरक्षा गार्ड की तस्वीरों से भरा हुआ है. पता चला है कि वह अब तक 50 से ज्यादा महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है. आरोपी एक टिक टॉक और इंस्टाग्राम रील स्टार भी है. आरोपी देवासी उर्फ राजवीर सिंह को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः- Measles Outbreak: खसरे की जद में कई राज्य, मुंबई में सबसे ज्यादा केस, डॉक्टरों ने बताए बचाव के उपाय