मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जितनी अपनी तेज़ रफ़्तार के लिए जानी जाती है, उतनी ही ज्यादा त्योहारों के लिए भी मशहूर है. नवरात्री और जन्माष्टमी जैसे त्यौहार यहां के लोग धूमधाम से मनाते हैं. वैसे तो जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन मुंबई में इस त्यौहार को मानाने का तरीका बेहद अलग और रोमांचक है.


जन्माष्टमी के दिन मुंबई की गलियों में ऊंचाई पर मटकी लटकाई जाती है, जिसमें दही और हल्दी का पानी होता है. मटकी के नीचे युवाओं की टोली होती है, जिन्हें गोविंदा कहा जाता है औ वे इसे फोड़ने की कोशिश करते हैं. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस उत्सव में शामिल होनेवाले नाबालिग गोविंदा और इंसानी मीनार की ऊंचाई पर पाबन्दी लगाए जाने के चलते इस त्यौहार का रंग फिका पड़ गया था. लेकिन इस साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने 14 साल के बच्चों के मानवी मीनारों में शामिल होने के सिवाय सारी पाबंदियां हटा दीं. हाई कोर्ट में हरी झंडी मिलने के बाद इस साल मुंबई में गोविंदा और इस उत्सव की धूम देखने मिलेगी.


कोर्ट के फैसले से इस दही-हांडी उत्सव को आयोजित करने वाले भी काफी खुश हैं और इस साल खेल में शामिल होनेवाले गोविंदाओं के लिए बड़ी इनामी राशि की घोषणा कर चुके हैं. ठाणे में 9 मानवी मीनारों बनाने के लिए 11 लाख तो घाटकोपर में कुल इनामी राशि 25 लाख रखी गई है.


मुंबई के अलग-अलग गोविंद मंडलों में जन्माष्टमी के दिन त्यौहार मनाने से ज़्यादा इंसानी मीनारे बनाने की होड़ लग गई. इसी से उन्हें लाखों रुपयों की इनामी राशी मिलने लगी और उनके नाम रिकॉर्ड भी दर्ज होते गए. रिकॉर्ड और पैसों ने इस त्यौहार का व्यवसायीकरण किया जिसकी वजह से गोविंदा भी अपनी जान जोखिम में डालने लगे. इन्ही चीज़ों को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट ने इजाजत देते समय गोविंदा और आयोजकों पर कुछ शर्तें लागू कर दी.




  1. चौदह साल के कम उम्र के बच्चे मानवी मीनारों बनाने में शामिल नहीं होंगे


      2. आयोजक गोविंदाओं के लिए सेफ़्टी गेयर, जमीन पर गद्दे, हारनेस्ट, एम्बुलेंस का इंतजाम करें


      3. गोविंदाओं का मेडिकल इंश्योरेंस


      4. आयोजन की जगह पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम हों


कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए आयोजकों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. गोविंदा भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रहे हैं. गोविंदाओं को यक़ीन है कि कई महीनों की प्रशिक्षण और तैयारी किसी भी तरह की दुर्घटना से दूर रखेगा.