मुंबई: मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक लड़की अपनी गलती की वजह से ट्रेन के नीचे आ गई. लड़की जब ट्रैक पार कर रही थी, तब एक महिला उसे बचाने के लिए बढ़ रही थी लेकिन ट्रेन को नजदीक देखकर दूसरे लोगों ने उस महिला को रोक लिया. लड़की ने पहले प्लेटफॉर्म की तरफ जाने की कोशिश की लेकिन जब उसे लग गया कि वो प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ पायेगी तो वो दूसरी तरफ मुड़ गई और फिर ट्रेन के नीचे आ गई.
इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन तबतक इंजन और एक बोगी गुजर चुकी थी. ट्रेन जब रूकी तब लोगों ने देखा कि लड़की सकुशल ट्रैक के बीच में गिरी हुई है और केवल उसकी आंखों में मामूली चोट आयी है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने अपने कानों में ईयरफोन लगा रखा था जिसकी वजह से वो ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी. लड़की की दूसरी बड़ी गलती ये थी कि वो सीढ़ियों की बजाय रेलवे ट्रैक से गुजरकर दूसरे लेटफॉर्म पर आने की जानलेवा कोशिश कर रही थी.
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर हुआ ये हादसा उन लोगों के लिए सबक है जो इस तरह की गलती करते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि इस तरह के चमत्कार हर रोज नहीं होते हैं.
यहां देखें वीडियो