शिवसेना की पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने थामा बीजेपी का दामन
साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना ने तृप्ति सावंत को पार्टी से निकाल दिया था. टिकट नहीं मिलने की वजह से तृप्ति ने बगावत कर दी थी और ब्रांद्रा (ईस्ट) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया था.
मुंबई: सियासी गहमागहमी के बीच महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में तृप्ति सावंत बीजेपी में शामिल हुईं.
साल 2019 में शिवसेना ने तृप्ति सावंत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. तृप्ति के पति प्रकाश सावंत शिवसेना के विधायक थे. साल 2015 में प्रकाश सावंत की निधन हो गया.
Mumbai: Trupti Sawant, former Shiv Sena MLA, joins Bharatiya Janata Party in presence of Devendra Fadnavis. pic.twitter.com/611m2Hr6er
— ANI (@ANI) April 6, 2021
दरसअल, शिवसेना ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में तृप्ति सावंत को टिकट नहीं दिया था. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया. बांद्रा (ईस्ट) सीट पर तृप्ति ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव नामांकन दाखिल किया. शिवसेना ने इस कदम के बाद उन्हें को पार्टी से निकाल दिया. जानकारी के मुताबिक, उस समय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी तृप्ति से अपना नामांकन वापस लेने की अपील की थी लेकिन वो नहीं मानीं.
राज ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के लिए प्रवासी मजदूर हैं जिम्मेदार