Mumbai Metro New Line: आठ साल के लंबे इंतजार के बाद मुंबईकरों को मेट्रो की दो नई लाइनों को सौगात मिली है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर मेट्रो की लाइन 7 और लाइन 2A का उद्घाटन किया और इसे आम मुंबईकर की सेवा में समर्पित किया. इस दौरान राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे.


महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) के डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर नियुक्त निखिल मेशराम ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया इन दोनों मेट्रो का परिचालन कांदिवली से दहिसर वेस्ट और अंधेरी पूर्व से दहिसर तक होगा. दो अतिरिक्त मेट्रो लाइन के चालू होने से मुंबई में काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या कम होगी. केवल वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों की आवाजाही करीब 21 फीसदी कम होगी. 


पहले फेज के 20 किलोमीटर के ट्रैक पर सेवाएं शुरू


दोनों रूट में सेवा अभी पूरी तरह से बहाल नहीं की जाएगी. अभी फिलहाल पहले फेज के 20 किलोमीटर के ट्रैक पर सेवाएं शुरू की जा रही हैं. दूसरे फेज में अगले 15 किलोमीटर तक के ट्रैक शुरू हो जाएंगे. मेट्रो 2ए और मेट्रो 7 के पहले चरण में कुल 10 मेट्रो ट्रेनें इस्तेमाल में लाई जाएंगी.


वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने आज शनिवार से कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियों को हटा दिया है. इसे लेकर मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भले ही पाबंदियां समाप्त हो गई हों, लेकिन जब तक वह और उप मुख्यमंत्री अजित पवार मास्क पहन रहे हैं, तब तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- 


कांग्रेस का सरकार पर हमला- किसानों से आंदोलन का ले रही बदला, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर दे रही गुड मार्निंग गिफ्ट


Ramadan 2022: देशभर में दिखा रमज़ान का चांद, कल से रखा जाएगा पहला रोज़ा