Mumbai: SBI बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शख्स हिरासत में, घटना में एक बैंककर्मी की हुई थी मौत
Mumbai SBI Bank Robbery: मुंबई में दो अज्ञात बदमाशों ने बैंक में फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
Mumbai SBI Bank: मुंबई में बीते रात दिन दहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में एक बैंक कर्मचारी की मौत भी हो गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने आए दो शख्स ने लोगों को डराने के लिए एक राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक बैंक कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया और मामले में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. दरअसल मामला दहिसर इलाके का है जहां दो अज्ञात लोग दोपहर करीब 3.30 बजे एसबीआई बैंक में घुसे और एक राउंड फायरिंग कर कई लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बता दें, घटना की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बिहार के पटना में भी हुई थी ऐसी वारदात
वहीं, बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में चोर आईडीबीआई बैंक की एटीएम में चोरी करने गए. पैसे निकालने की नियत से उन्होंने एटीएम को काटने की कोशिश की, लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो वे पूरी की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले भागे. मिली जानकारी अनुसार एटीएम मशीन के अंदर पांच लाख 75 हजार रुपये थे.
यह भी पढ़ें.