Maharashtra News: मुंबई यूनिवर्सिटी ने बाला साहब ठाकरे की जिंदगी से जुड़ी हुई उन तमाम तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई है. जो बाला साहब ठाकरे के व्यक्तित्व और उनके जीवन की कहानी तस्वीरों के जरिये बयां करती है. बालासाहेब ठाकरे के शुरुआती दिनों से उनके अंतिम समय तक कि तस्वीरें इसमें शामिल हैं. जिन्हें देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका जीवन कैसा था और वो कैसी शख्शियत थे.


प्रदर्शनी की शुरुआत होती है बाला साहब की उन तस्वीरों से जब ब्लैक एंड वाइट फोटो का जमाना था. मातोश्री कि वह पुरानी तस्वीर दिखती है जब बाला साहब वहां पर खड़े होकर कुछ करते नजर आ रहे हैं. मुंबई की पहली शिवसेना विभाग प्रमुख जोकि धारावी की रहने वाली थी उनको किस तरह से वह आशीर्वाद दे रहे हैं. आगे बढ़ते हुए तस्वीरों की तमाम ऐसी श्रृंखला दिखती है जिसमें बाला साहब ठाकरे का पूरा जीवन नजर आता हैं.

 

कई खास पलों की तस्वीरें भी लगी

तस्वीरों में माइकल जैक्सन की बाला साहब ठाकरे से मुलाकात, जेल से छूटने के बाद संजय दत्त की तस्वीर बाला साहब ठाकरे का आशीर्वाद लेते हुए. बीजेपी की नेता सुषमा स्वराज कान पकड़कर किस तरह से बाला साहब ठाकरे से माफी मांग रही है वह तमाम तस्वीरें इस प्रदर्शनी में नजर आती हैं. बाला साहब ठाकरे उद्धव ठाकरे की कैसे तस्वीर खींच रहे हैं. उधव ठाकरे जो कि खुद फोटोग्राफर हैं किस तरह से अपने पिता को फोटो खींचने का कुछ हुनर बता रहे हैं. बेहद भावुक करने वाली तस्वीरें हैं.  फिल्मी हस्तियों के साथ हो या फिर राजनेताओं के साथ हर जगह बाला साहब ठाकरे का इन तस्वीरों में जलवा दिखता है.



 

फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं के साथ थे रिश्ते

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, अटल बिहारी बाजपेई हो या शरद पवार सबके साथ बाला साहब की तस्वीरें आकर्षक नजर आ रही है. कहीं बाला साहब ठाकरे फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं तो कहीं अमिताभ बच्चन के साथ. माया नगरी में फिल्मी हस्तियों और राजनीतिक जिंदगी में राजनेताओं के साथ किस तरह से बाला साहब ठाकरे का संबंध रहा है वह इन तस्वीरों में नजर आता है.

 

अंतिम समय की तस्वीरें बेहद भावुक 

 

प्रदर्शनी में सबसे भावुक करने वाली तस्वीरें बाला साहब ठाकरे के अंतिम समय की है. किस तरह से मुंबई वासियों का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा था. वह तस्वीरें बेहद भावुक कर देती हैं. मुंबई विद्यापीठ में लगी इस प्रदर्शनी को 17 मई से 19 मई तक के लिए दर्शकों के लिए लगाया गया है. इन तस्वीरों को मुंबई के उन तमाम फोटोजर्नलिस्ट ने अपने कैमरे में कैद किया जो उनकी जिंदगी के तमाम क्षणों में शामिल रहे और उनके हर पल को अपने कैमरों में कैद करते रहे हैं.