मुंबई में वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम ने 1 जनवरी से 17 जून तक सर्वेक्षण किया था, जिसके मुताबिक 2.9 लाख कोविड रोगियों में से केवल 26 लोग वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हुए हैं. बीएमसी के वॉर रूम के संकलित आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान मुंबई में 3.95 लाख कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें दूसरी लहर भी शामिल है. इनमें से वॉर रूम ने 2.9 लाख मरीजों से संपर्क किया, जो होम आइसोलेशन में थे.


वहीं बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि लगभग 1 लाख रोगी जो अस्पताल में भर्ती थे उनका विवरण अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनका विवरण भी यही रहेगा. एक अधिकारी के मुताबिक इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि अधिकांश आबादी में गंभीर संक्रमण को रोकने में वैक्सीन प्रभावी रही है. जहां पहली डोज थोड़ी राहत देती है, वहीं दूसरी डोज के बाद खतरा काफी हद तक खत्म हो जाता है.


10 लाख लोगों को मिली दोनों डोज


नए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में अब तक 53.83 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें 10 लाख लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है. इसलिए माना जा सकता है कि 10 लाख लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.


वैक्सीन से सुरक्षित हैं लोग


केईएम अस्पताल के डीन डॉ हेमंत देशमुख ने कहा कि वैक्सीन लोगों के एक बड़े वर्ग को सुरक्षा प्रदान करती है. साथ ही बताया कि पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद ज्यादा मौत नहीं हुईं हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Raaj Ki Baat: क्या रामविलास पासवान की बनाई विरासत को संभाल पाएंगे चिराग, या हाथ से फिसल जाएगी पार्टी?


Delhi Unlock: दिल्ली में अनलॉक का पांचवां चरण, जानें आज से क्या खुलेगा और किन पर अभी रहेगी पाबंदी