Mumbai Corona Vaccination: तीन दिन के ब्रेक के बाद कल यानी सोमवार सो मुंबई के सभी टीकाकरण केंद्रों पर फिर से टीकाकरण शुरू होगा. मुंबई में फिलहाल 1 लाख 35 हजार वैक्सीन की डोज उपलब्ध है. हालांकि, यह खुराक अगले दो दिनों तक ही रहेगी क्योंकि रोजाना कोविशील्ड की 40-50 हजार डोज दी जाती है. वहीं कोवैक्सीन की 15 हजार डोज रोज दी जाती हैं. मंगलवार तक वैक्सीन की आपूर्ति फिर होने की उम्मीद है. फिल्हाल कोविशील्ड की 85 हजार और कोवैक्सीन की 50 हजार डोज उपलब्ध है.
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8535 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 156 लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद 6013 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 61 लाख 57 हजार 799 हो गई है. वहीं, इलाज के बाद अब तक 59 लाख 12 हजार 479 लोग रिकवर हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार 878 हो गई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 16 हजार 165 है.
राज्यों के पास कितनी वैक्सीन?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास कोरोना की 1.44 करोड़ से अधिक वैक्सीन है. उसने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी स्रोतों से 38.60 करोड़ से अधिक वैक्सीन मुहैया कराए गए हैं और 11 लाख 25 हजार 140 टीके दिए जाने हैं. सुबह आठ बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुकी वैक्सीन समेत कुल 37 करोड़ 16 लाख 47 हजार 625 वैक्सीन की खपत हो चुकी है. कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का निशाना, कहा- केंद्र हमें वैक्सीन नहीं देगा तो हम क्या लगाएंगे?