मुंबई: लॉकडाउन में सब्जी मंडी की भीड़ बनी चुनौती, गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियम को ठेंगा दिखाते हुए मुंबई के बोरीवली सब्ज़ी मार्केट में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लाख समझाने के बाद भी ये लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं. इस लापरवाही का परिणाम ज्यादा बड़ा हो सकता है.
मुंबई: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान यह स्पष्ट किया गया है कि लोगों को परेशानी ना हो इसलिए जरूरी सामान, राशन के दुकान, दवाइयों के दुकान, दूध , LPG गैस के केंद्र खुले रहेंगे. राज्य सरकारें लॉकडाउन को पूरी तरह लागू कर रही है पर सबसे बड़ी चुनौती सामने आ रही है जब झुंड में लोग सब्जी मंडी में पहुच रहे हैं.
सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखकर सरकारी निर्देश और पुलिस की तैयारी की धज्जियां उड़ रही हैं. बुधवार सुबह मुम्बई में ऐसी तस्वीर सामने आई जिससे लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियम को ठेंगा दिखाया. मुम्बई के बोरीवली सब्ज़ी मार्केट में आज सुबह सब्ज़ी आने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. इस मार्केट में हरी हरी सब्जियां दिखीं वहीं खरीददारों की काफी भीड़ जमा हो गई .सब खरीददार एक दूसरे के नजदीक दिखे,कोरोना को लेकर सरकार के दिए गए सारे आदेशों को ताक पर रख दिया गया था. इस भीड़ से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने जगह-जगह मनपा और म्हाडा मैदान में सब्जी बेचने के लिए कहा है लेकिन वहां इतनी भीड़ नहीं जितना इस सब्ज़ी मार्केट में दिखी.
मुम्बई के पास ठाणे शहर में सब्जी मंडी में भीड़ दिखी. महानगर पालिका ने अब भीड़ भाड़ भरे सब्ज़ी मार्केट को बंद कर उसे अब खेल के बड़े मैदानों में स्थानांतरित कर दिया है. जहां करीब एक मीटर का अंतर बनाकर विक्रेताओं को सब्जियां बेचने की अनुमति दी गई है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखा जा सके.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य के नागरिकों को कहा कि हमें स्पेन, इटली और अमेरिका में हो रही कोरोना संक्रमण की घटनाओं से सीख लेना चाहिए और अब लॉक डाउन का मजाक बनाने वालों और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने का वक्त आ गया है. अजित पवार ने कहा कि सब्जी मंडी में जमा हो रही है अनावश्यक भीड़ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को चोट पहुंच रही है और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सख्ती से निपटा जाएगा.
Coronavirus: कोरोना संकट को भुनाने में लगे सायबर ठग, पीएम राहत कोष के नाम पर भी धोखाधड़ी की कोशिश Coronavirus: तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद लापता, मौलाना समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज