Mumbai Murder: घर पर शराब पीकर आया बाप, बेटे को पसंद नहीं आई ये बात... मार डाला
Mumbai Murder: संजय साल्वे 2 अप्रैल को शराब पीकर घर आया था. जिसकी वजह से उनकी अपने बेटे राहुल से बहस हो गई और बेटे ने उनकी हत्या कर दी.
![Mumbai Murder: घर पर शराब पीकर आया बाप, बेटे को पसंद नहीं आई ये बात... मार डाला Mumbai Vikhroli son killed his drunken father police registered case under IPC ann Mumbai Murder: घर पर शराब पीकर आया बाप, बेटे को पसंद नहीं आई ये बात... मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/25a73791815239c68293f2a7527d56861680584614587696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Murder: मुंबई (Mumbai) के विक्रोली (Vikhroli) इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां बेटे ने नशे में धुत पिता की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक विक्रोली के इंदिरा नगर झुग्गी बस्ती हरियाली (Hariyali) गांव में संजय साल्वे अपने परिवार के साथ में रहते थे. संजय साल्वे शराब के आदी थे जिसकी वजह से उसका अपने बेटे साल्वे से झगड़ा होता रहता था. इसी के चलते बेटे ने बाप की हत्या कर दी.
संजय साल्वे रविवार (2 अप्रैल) को शराब के नशे में थे जब उनकी अपने बेटे राहुल से बहस हो गई. बहस में राहुल ने संजय के साथ मारपीट की. पिटाई में संजय के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. इस मामले में संजय की बहन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. मामले की जानकारी मिलते ही विक्रोली पुलिस ने राहुल साल्वे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज लिया. इसके साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामला
इसके पहले गोरखपुर में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक मुरलीधर गुप्ता ने अपने बेटे को मोटर साइकिल के लोन की किश्त देने से इनकार कर दिया था. जिसकी वजह से बेटे ने बाप को बेरहमी से मार डाला था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चाकू से गर्दन काटकर गुप्ता का सिर धड़ से अलग कर दिया था और लाश को सूटकेस में भरकर फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा केरल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां आलप्पुझा में एक नशेड़ी बेटे ने नशे में धुत होकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)