Viral Video: आमतौर पर ऐसा नजारा कभी-कभी देखने को मिलता है जब कोई अपनी जान पर खेलकर दूसरों को बचाता है. कुछ ऐसा ही हुआ सोमवार को कल्याण रेलवे स्टेशन पर. एक गर्भवती महिला जिस वक्त ट्रेन से नीचे उतर रही थी कि उसका अचानक पैर फिसल गया और एक आरपीएफ के कांस्टेबल की वजह से वह महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिरते-गिरते बची.


वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रेन आकर कुछ देर के लिए रुकती है और फिर धीरे से चलने लगती है. इस दौरान एक गर्भवती महिला ट्रेन से उतरती है. लेकिन उसका पैर फिसल जाता है. लेकिन, वहां पर खड़े रेलवे सुरक्षाबल के जवान एस.आर. खांडेकर उस महिला को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में गिरने से बचा रहे हैं. अगर वहां पर आरपीएफ के जवान उस वक्त मौजूद नहीं होते तो कुछ भी हो सकता था.






ये भी पढ़ें: 


India-China Standoff: LAC पर टेक्नोलॉजी के जरिए दुश्मन को चित करने में जुटी सेना, सर्विलांस सेंटर भी बनाया गया


Farmers Protest: प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर निशाना, कहा- BJP किसानों पर NSA लगाएगी, लेकिन MSP नहीं देगी