Mumbai: बारिश में मुंबई की सड़कों पर भरा पानी, नालों की नहीं हुई सफाई, बीजेपी विधायक ने BMC कमिश्नर से की शिकायत
Mumbai Drains: बीजेपी विधायक ने 20 जुलाई को बीएमसी कमिश्नर (BMC Commissioner) को पत्र लिखकर कहा कि नालों की सफ़ाई नहीं होने की वजह से जलजमाव होता है और नागरिकों को आने जाने में असुविधा होती है.
Mumbai Water Logging: मुंबई में हर साल बारिश के मौसम में कहीं ना कहीं जल जमाव होता है. सड़कों पर या फिर गलियों में पानी जमने की वजह से मुंबई वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी संदर्भ में आज बीजेपी के विधायक योगेश सागर ने मुंबई के बीएमसी कमिश्नर (BMC Commissioner) इक़बाल चहल (Iqbal Chahal) से शिकायत की है. उन्होंने बीएमसी के तमाम ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक ने यह भी दावा किया है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद इस साल मानसून से पहले नालों (Drains) की 10 फीसदी भी सफाई नहीं हुई है.
बीजेपी विधायक योगेश सागर (MLA Yogesh Sagar) ने 20 जुलाई को BMC कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि नालों की सफ़ाई नहीं होने की वजह से जलजमाव होता है और नागरिकों को आने जाने में असुविधा होती है.
बीजेपी विधायक ने क्या लगाए आरोप
बीजेपी विधायक योगेश सागर ने आगे कहा कि मुंबई (Mumbai Rain) में पिछले आठ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और नाले साफ़ नहीं होने की वजह से पानी का निकास नहीं होता है. विधायक ने आरोप लगाया है कि बड़े नाले के लिए 83.9 करोड़ रुपये और छोटे नाले के लिए 102.35 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद 10 प्रतिशत सफाई भी नहीं हुई है.
ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग
बीजेपी विधायक ने मांग करते हुए कहा है कि ठेकेदारों ने जो साफ़ सफ़ाई की है, वो सिर्फ़ कागज पर दिखाई देता है. ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही बयां कर रही है. विधायक ने BMC कमिश्नर इकबाल चहल से मांग की है कि ठेकेदारों के काम जो पेपर पर हैं, उसकी जांच हो और जब तक जांच पूरी नहीं होती है, उन्हें उनके पैसों का भुगतान ना करें.
बीएमसी ने क्या किया था दावा?
बीएमसी ने 30 मई को दावा किया था कि बरसात से पहले 99 फीसदी नालों की सफ़ाई का काम पूरा कर लिया गया है. बीएमसी ने कहा था कि छोटे नाले और पूर्वी उपनगरों से गाद निकालने का काम पूरी तरह से पूरा हो गया है, जबकि द्वीप शहर, पश्चिमी उपनगर और मीठी नदी पर काम एक दो दिनों में पूरा हो जाएगा.
बीएमसी (BMC) ने यह भी दावा किया था कि मुंबई में 309 प्रमुख और 508 छोटे नाले और पांच नदियां (Rivers) हैं. प्रमुख नाले लगभग 290 किमी लंबे और छोटे नाले 605 किमी लंबे हैं. मुंबई (Mumbai Drains Network) में कुल नाले का लगभग 2004 किमी का नेटवर्क है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: गुहागर समुद्र तट पर की गई मानव रहित नौका की ग्राउंडिंग, 9 दिन तक लहरों में रही गायब