मुंबईः देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज भारी बारिश की आशंका है. आसमान में बादल घिरे हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. बारिश के कारण मुंबई की सड़कों पर पानी जमा हो सकता है. पानी जमा होने के कारण ट्रैफिक स्लो होने की आशंका है. बारिश की चेतावनी जारी होने के बाद सुरक्षा एंजसियो को अलर्ट पर रखा गया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि आकाश में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश हो सकती है. विभाग की ओर से जारी सूचना के बाद एजेंसियों ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.
मुंबई में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. बारिश के कारण शनिवार को कई उड़ानें रद्द कर दी गई थी जबकि कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था.
बाढ़ से हाहाकार: बिहार में अबतक 127, असम में 86 की मौत, करीब सवा करोड़ लोग प्रभावति
हैदराबाद में नशे में चूर लड़के ने पुलिसवाले को किस किया