Mumbai Weather Update: मुंबई में बीते दिनों हुए बेमौसम बरसात की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मुंबई के कई हिस्सो में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री तक पहुँच गया है. ठंडी के मौसम में देश के उत्तरी राज्यों में पारा 15 से 16 डिग्री होना आम बात हो सकता है लेकिन मुंबईकरों के लिए ये हाड़ वाली ठंड है.


बदलते हुए मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि मुंबई में इससे पहले इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी है. वातावरण में इस तरह का बदलाव अच्छा है. हालांकि ठंड के वजह से मरीन ड्राइव पर व्यायाम करने वाले लोगों में कमी देखी जा रही है. ज्यादातर लोग घर में रहकर ही ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं. 


मुंबई में कड़ाके की ठंड जारी
 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले एक से दो दिनों तक मुंबई में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. बदलते मौसम और ठंड को देखते हुए डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले 1 से 2 दिन बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखना होगा. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती हैं.


इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम पारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. तेलंगाना के न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.


ये भी पढ़ें:


Gautam Gambhir Corona Positive: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी


Delhi Schools Re-opening: दिल्ली सरकार लाना चाहती है वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी ताकि जल्दी खोले जा सकें स्कूल, जानें क्या है योजना