मुंबई: तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिन के मुंबई दौरे पर हैं. आज ममता बनर्जी ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है.

आपको बता दें कि ममता एनडीए का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उद्धव ठाकरे न केवल एनडीए के सहयोगी हैं बल्कि मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार में उसके मंत्री भी हैं. उद्धव ठाकरे ने ममता बनर्जी से मुलाकात मुंबई के एक पांच सितारा होटल में की है. इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.

ममता बनर्जी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यहां के कारोबारियों को पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आकर्षित करना है, लेकिन उद्धव से आज हुई मुलाकात ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है.



शिवसेना की तरफ से बताया गया है कि ये एक औपचारिक मुलाकात थी, क्योंकि दोनों के संबंध काफी अच्छे रहे हैं. पहले भी जब उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी का विरोध किया था तब ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे को फोन भी किया था.

वहीं, जब नोटबंदी को लेकर ममता बनर्जी ने मोर्चा निकाला था तो उद्धव ठाकरे ने उनका समर्थन किया था.