Mumbai Woman Missing For 20 Years: सोशल मीडिया (Social Media) अक्सर बिछड़े हुए परिवारों को मिलाने में अहम भूमिका निभाता रहा है. सोशल मीडिया एक बार फिर से इंसान के लिए वरदान साबित हुआ, जब 20 साल पहले खोई एक महिला मिल गई. मुंबई की एक महिला (Mumbai Woman) यास्मीन शेख (Yasmin Sheikh) को अपनी मां को खोजने में सोशल मीडिया का बड़ा सहारा मिला. 20 साल पहले लापता हुई उनकी मां पाकिस्तान (Pakiastan) में मिली है.
मुंबई की रहने वाली महिला यास्मीन शेख ने खुलासा करते हुए कहा कि उनकी मां कुक के तौर पर काम करने के लिए दुबई गई थीं, लेकिन कभी फिर वापस नहीं आईं और न ही संपर्क हो पाया.
20 साल पहले खोई महिला पाकिस्तान में मिली
मुंबई की रहने वाली यास्मीन शेख ने बताया कि मुझे अपनी मां के बारे में 20 साल बाद पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला, जिसने एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमीदा बानो काम करने के लिए दुबई गई थीं, लेकिन वह कभी नहीं लौटीं. महिला ने बताया कि उनकी मां अक्सर 2-4 साल के लिए कतर जाती थी, लेकिन उस बार वह एक एजेंट की मदद से गई थी और कभी वापस नहीं आईं.
मां को तलाशकर थक गईं थी महिला
मुंबई की रहने वाली यास्मीन शेख ने बताया कि हमने मां की तलाश करने की काफी कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं क्योंकि हम शिकायत भी दर्ज नहीं कर सके. हमारे पास कोई सबूत भी नहीं था. उनके सामने आए वीडियो का खुलासा करते हुए, हमीदा बानो की बहन शाहिदा ने कहा कि जब उन्होंने अपने पति, भाई-बहनों और घर का नाम सही से बताया तो वे उन्हें पहचान गए.
सरकार से मां को लाने का आग्रह
यास्मीन शेख (Yasmin Sheikh) ने बताया कि जब कभी हम अपनी मां हमीदा बानो (Hamida Banu) के ठिकाने के बारे में पूछताछ करने के लिए एजेंट (Agent) के पास पहुंचते थे, तो वह एजेंट कहती थी कि मेरी मां हमसे मिलना या बात नहीं करना चाहती है. बहन और बेटी ने इतने सालों के बाद उनसे मिलना एक चमत्कार बताया और सरकार से उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:
Chinese Manjha: पतंगबाजी पर रोक को लेकर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, सामने आई ये बात