Thief Absconded From Mumbai Worli: मुंबई के वर्ली पुलिस के लॉकअप से चोरी का आरोपी मोहम्मद आफताब कासिम खान (Mohd Aftab Qasim Khan) फ़रार हो गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी को शौचालय ले गये थे और वहां से वो खिड़की का शीशा तोड़कर फ़रार हो गया.
पुलिस ने कुछ दिन पहले ही इस आरोपी को वर्ली के जिजामाता नगर में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधि के चलते हिरासत में लिए था. पूछताछ और जांच के दौरान पता चला की वो चोर है. और उसके पास से 7 लाख रुपये कैश और चांदी सोने के ज्वैलरी मिले थे.
पहचान छुपाकर करता रहा था चोरी
आरोपी मोहम्मद आफताब कासिम खान गुजरात का है. पुलिस के मुताबिक उस पर गुजरात, नासिक समेत कई जगहों पर मामला दर्ज है. यह आरोपी जहां चोरी करता था. वहां इस चोरी के पहले चोरी किए गए मोबाइल फ़ोन छोड़ देता था. यही नहीं आरोपी ख़ुद की पहचान छिपाने के लिए ख़ुद के पास किसी भी तरह का आईडी कार्ड या डॉक्यूमेंट नहीं रखता था.
इस आरोपी को गिरफ़्तार करने के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी की थी, लेकिन कुछ समय के बाद ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया.आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें अलग -अलग जगह तैनात की गई हैं.
पुलिस को नाम भी बताया था गलत
दरअसल गुरुवार (9 फरवरी) मुंबई के जिजामाता नगर में नाकाबंदी के दौरान बगैर हेलमेट की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ा था. पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो वो हैरान रह गई. आरोपी के पास से 50 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवर के साथ ही 7 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद किए गए थे.
पुलिस के मुताबिक, उसने गुजरात के भरूच और नजदीक के इलाकों से गहने और रुपये चुराने की बात कबूल की थी. आरोपी के पकड़े जाने पर उससे बरामद की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी चोरी का निकला था. मुंबई पुलिस के डीसीपी अकबर पठान के मुताबिक, वर्ली पुलिस ने 9 फरवरी को जिजामाता नगर के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान एक शख्स बगैर नंबर की मोटरसाइकिल और बगैर हेलमेट के पकड़ा गया था.
डीसीपी पठान ने बताया कि पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वो सही तरीके से सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा था. शक के आधार पर पुलिस आरोपी को वर्ली पुलिस थाने ले गई थी. इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी में उसके पास से 7 लाख 40 हजार रुपये नगद और 50 लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने मिले थे.
आरोपी इतना शातिर था कि उसने पुलिस को अपना नाम तक गलत बताया था. वो अपना नाम मोहसिन इमरान सैय्यद उर्फ शेख बता रहा था, जबकि जांच में उसका असली नाम मोहम्मद आफताब कासिम खान निकला.
ये भी पढ़ेंः OLX Mobile: ग्राहकों को मिलने अस्पताल बुलाता था आरोपी, फिर मोबाइल लेकर हो जाता था रफूचक्कर, जानें