मुंबई: मुंबई के पास मीरा भयंदर इलाके में 1 जुलाई से पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है. मीरा भयंदर महानगर पालिका में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वहां के कमिश्नर का तबादला कर के नए महानगर पालिका कमिश्नर की तैनाती की गई है. जिन्होंने पहला कदम उठाते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए मीरा भयंदर में पहला कदम उठाते हुए 1 जुलाई शाम 5:00 बजे से 10 जुलाई को रात 12:00 बजे तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है.
चीजों की सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकेगी
मीरा भयंदर महानगर पालिका की तरफ से जारी किए गए नए आदेश के अनुसार 1 जुलाई शाम 5:00 से सभी राशन की दुकानें किराना की दुकानें पूर्णता बंद रहेंगी. राशन, सब्जी, फल, दूध चिकन मटन इत्यादि आवश्यक खाने वाली चीजों की सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकेगी जिसका समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा.
सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक खुलेगी डेरी, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेगा मेडिकल स्टोर
दूध की डेरी पर दूध बिक्री का समय सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा मेडिकल स्टोर की दुकान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी. इसके अलावा जो भी दुकानें हैं वह पूर्णता इन 10 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मीरा भयंदर इलाके में बंद रहेंगी. वाइन शॉप रेस्टोरेंट की होम डिलीवरी सेवाएं चालू रहेगी.
सिर्फ मुंबई के पास मीरा भयंदर ही नहीं कल्याण और डोंबिवली महानगरपालिका में भी पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है यहां पर 2 जुलाई से 12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा लेकिन होम डिलीवरी के जरिए आवश्यक सामानों की सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में भी सभी तरह की दुकानें 2 जुलाई से 12 जुलाई तक बंद रहेगी.
आपदा को अवसर में बदला : अब रोजाना बन रही हैं 6 लाख PPE किट, भारत ने किया निर्यात का फैसला
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में 507 लोगों की मौत, 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए