एक्सप्लोरर
Advertisement
मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज पर मची भगदड़ में क्या हुआ? जानें आंखों देखा हाल
मुंबई के वेस्टर्नव लाइन पर स्थित एलफिंसटन रेलवे ब्रिज पर मची भगदड़ में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है वहीं 36 लोग इस हादसे में जख्मी हुए हैं.
मुंबईः मुंबई के वेस्टर्नव लाइन पर स्थित एलफिंसटन रेलवे ब्रिज पर मची भगदड़ में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है वहीं 36 लोग इस हादसे में जख्मी हुए हैं. ये घटना सुबह करीब 9.30 बजे घटी. ब्रिज टूटने की अफवाह के कारण ये भगदड़ मची और जिस वक्त से भगदड़ हई उस वक्त बारिश हो रही थी और फिसलन के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. एलफिंसटन ब्रिज सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन को जोड़ता है लिहाजा इस पर काफी भीड़ रहती है.
आंखों देख हाल
मौका-ए-वारदात पर मौजूद एक चश्मदीद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में हादसे के बारे में बताया. चश्मदीद के मुताबिक सबसे पहले एक शख्स फिसल कर नीचे आया फिर लोग एक के ऊपर एक चढ़ते गए. 16 लोगों की मौत हुई है बाकि कोई गिनती ही नहीं है कई लोग घायल पड़े हुए हैं. कोई अफवाह नहीं हुआ ये हादसा. सहां सीढ़िया इतनी गंदी पड़ी हुई है ये साफ तौर पर सरकार की गलती है. बारिश के पानी और गंदगी से हुए फिसलन के कारण ये हादसा हुआ है.
चश्मदीद ने आगे बताया कि लगभग 150 लोग ब्रिज पर हादसे के वक्त मौजूद थे. टिकट काउंटर से लेकर लोग सीढ़ियों तक भरे थे. लोग एक के ऊपर एक गिर गए. हमने निकालने की कोशिश की तो लोग इस कदर दब चुके थे कि निकल नहीं पा रहे थे. एक बच्चा भी भगदड़ में दब गया. ये सरकार की जिम्मेदारी है की सीढ़िया साफ हो और नई बनाई जाएं. यहां फिसलन बहुत ज्यादा होती है और भीड़ को देखते हुए पुल को और बढ़ाया जाए. जो भी हुआ है वो ब्रिज के कारण हुआ है. शॉर्ट सर्किट या कोई अफवाह के कारण नहीं हुआ है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 से ज्यादा लोग घायल हैं. दरअसल ब्रिज के टूटने की अफवाह फैली और ये सुनते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. अफरातफरी के आलम में लोग एक दूसरे पर चढ़ गए, कूदने लगे. लोगों के कूदने और भागने से लोगों की दब कर मौत हो गई साथ ही कई गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इ
दरअसल, जहां हादसा हुआ है वहां बारिश हो रही थी, पिक आवर भी था त्यौहारों के सीजन के कारण काफी भीड़ थी. बड़ी संख्या में लोग इस फूटओवर ब्रिज पर रुक गए और जमा होते गए, तभी ब्रिज की एक शेड के एक टुकड़ा गिरने की अफवाह फैली ऐसी अफरातफरी मची की कयामत जैसा समा हो गया. जान बचाने की इस दौड़ कई जानें हमेशा के लिए नींद से सो गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion