Munawwar Rana Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के निधन पर सोमवार (15 जनवरी) को दुख व्यक्त किया. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "मुनव्वर राना के निधन से दुख हुआ. उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले."


वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) चीफ अखिलेश यादव ने भी राना के देहांत पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा- तो अब इस गांव से रिश्ता हमारा खत्म होता है, फिर आंखें खोल ली जाएं कि सपना खत्म होता है. देश के जाने-माने शायर मुन्नवर राना का निधन अत्यंत हृदय विदारक है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं। भावभीनी श्रद्धांजलि।


Lucknow में चल रहा था शायर का इलाज


शायर राना को रविवार (14 जनवरी, 2024) देर रात दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह अनंत सफर पर निकल गए. वह पिछले कुछ दिनों से लखनऊ (यूपी) के पीजीआई में भर्ती थे. बेटे तबरेज ने बताया कि करीब 14 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. वह लखनऊ के मेदांता में थे, जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया. उन्होंने रविवार रात अपनी अंतिम सांस ली. इनके परिवार में इनकी पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है.


वैसे, बुलंद और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मुनव्वर कई विवादों में भी उलझे थे. सबसे बड़ा विवाद सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए उनके बयान पर हुआ था. 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पाकिस्तान, पलायन और जिन्ना को लेकर हो रही सियासत को बेमतलब करार दिया था. वह बोले थे, "मौजूदा सरकार पलायन-पलायन खेल रही है. प्रदेश में योगी सरकार मुसलमानों को परेशान कर रही है. अगर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार आती है और योगी आदित्यनाथ सीएम बनते हैं तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है. मैं यहां से पलायन कर लूंगा."


ये भी पढ़ें


NZ vs PAK: बार-बार चोटिल हो रहे केन विलियमसन, IPL में खेलने पर भी बना रहेगा सस्पेंस; हेड कोच के बयान से मिला इशारा?