Mundka Massive Fire:   मुंडका आगजनी हादसे में अब तक 8 मृतकों की शिनाख्त हुई है. एसडीएम पटेल नगर जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि इन 8 शवों का पोस्टमार्टम कर इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. कुमार ने बताया कि 19 लोगों की DNA जांच होना बाकी है, जिसमें 1 हफ्ते तक का समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.


बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में भीषण आग लगने के एक दिन बाद बदहवास रिश्तेदार अब भी अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि 29 लोगों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है.


मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
दमकल विभाग के अनुसार, शनिवार की सुबह आग बुझाने के अभियान के दौरान इमारत में झुलसे हुए अवशेष पाए जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है. 12 घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि चार मंजिला इमारत, जिसके पास अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं था, में एक ही प्रवेश और निकास मार्ग था, जो हताहतों की बड़ी संख्या का कारण हो सकता है.


मुख्य दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘इमारत में बचने का एक ही रास्ता था, यही वजह है कि इतने लोग हताहत हुए. 27 लोगों की मौत हो गई.’’ अधिकारियों ने कहा कि प्रवेश और निकास के लिए केवल एक संकरी सीढ़ी थी, जिससे जलती हुई इमारत से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. गर्ग ने कहा कि आशंका है कि किसी एसी में विस्फोट से आग लगी हो.


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने आग में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.


यह भी पढ़ें: 


Massive Fire Mundka: घरवालों को बेटियों का इंतजार, पिता बोले- चाहे जिंदा हों या...


ये भी पढ़ें- Mundka Fire: बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा फरार, परिवार के साथ रहता था इसी इमारत में