Delhi Fire News: दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, शाम करीब 4.45 बजे मुंडका से आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर 6 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर-546 के पास आग लगी है. जानकारी के मुताबिक, इसी बिल्डिंग में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है. बता दें कि पिछले साल 14 मई को दिल्ली के मुंडका में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे.
बिल्डिंग मालिक हुआ था गिरफ्तार
पिछले साल हुई घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के दो मालिक सहित बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार किया था. उस वक्त इस बिल्डिंग में बिना NOC के कंपनी चल रहीं थी. दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माण कंपनी के मालिकों को हिरासत में लिया था, यह बिल्डिंग की पहली मंजिल पर काम कर रहे थे.
2022 में 16,518 आग के मामले
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, पिछले साल यानी 2022 में दिल्ली में आग लगने की 16,518 घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था. इनमें से 82 घातक और 722 गैर-घातक घटनाए रही हैं. इन घटनाओं में 82 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. आंकड़ों के अनुसार, 2019 और 2020 के बीच आग से संबंधित 17,231 घटनाएं हुईं, जिसमें 100 लोगों की जान चली गई जबकि 843 घायल हो गए थे.