दिल्ली: नगर निगम ने फिर लगाया आरोप, कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम बता रही सरकार
दिल्ली सरकार के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 23 नवंबर तक कोविड-19 से 8512 लोगों की मौत हुई है. वहीं नगर निगमों का दावा है कि उन्होंने अभी तक 10,318 लोगों का अंतिम संस्कार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित तीनों नगर निगमों ने बुधवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या को कम करके बता रही है. हालांकि सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए नगर निगमों पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली सरकार के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 23 नवंबर तक कोविड-19 से 8512 लोगों की मौत हुई है. वहीं नगर निगमों का दावा है कि उन्होंने अभी तक 10,318 लोगों का अंतिम संस्कार किया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उसके जरिए जारी आंकड़े नगर निगमों के आंकड़ों से कम कैसे हैं?
निर्मल जैन ने कहा, 'कोविड-19 से मरने वालों या उससे हुई संदिग्ध मौतों के मामले में प्रत्येक अंतिम संस्कार का पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पूरा-पूरा हिसाब रखा है, ऐसे में हमारी संख्या में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है.' वहीं 'आप' के एक नेता का कहना है कि बीजेपी शासित नगर निगम इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं.
स्पष्टीकरण दिया
'आप' के नेता ने साफ करते हुए कहा कि दिल्ली से बाहर से आए जिन लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है, उनका अंतिम संस्कार भी शहर में ही हुआ है, इसलिए संख्या में फर्क है. शहर के बाहर से आए कोविड-19 मरीजों की संख्या की गिनती उनके राज्यों के जरिए की जाती है.
जून में भी किया था दावा
उन्होंने कहा, 'बीजेपी शासित नगर निगम मामले का राजनीतिकरण करना चाहते हैं. बड़ी बात यह है कि दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज दिल्ली आते हैं और उनका अंतिम संस्कार यहीं हो रहा है, लेकिन उनकी मृत्यु की गिनती उनके मूल राज्य के जरिए की जाती है.' इससे पहले नगर निगमों के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने जून में भी दावा किया था कि उस वक्त तक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकारी आंकड़ा 1085 था.
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 12 हजार संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए 6 लाख नए केस दिल्ली में नहीं रुक रहा कोरोना का विस्फोट, बीते एक दिन में हुई 99 लोगों की मौत