Municipal Election 2022: जानें इस साल के आखिर तक किन-किन राज्यों के बड़े शहरों में होंगे निकाय चुनाव
इस साल के अंत तक जिन राज्यों में नगर निगम के चुनाव होने हैं उनमें दिल्ली, हरियाणा, असम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कुल 9 राज्यों के नाम शामिल हैं.
![Municipal Election 2022: जानें इस साल के आखिर तक किन-किन राज्यों के बड़े शहरों में होंगे निकाय चुनाव Municipal Election 2022 know which states will have municipal elections in big cities By the end of this year Municipal Election 2022: जानें इस साल के आखिर तक किन-किन राज्यों के बड़े शहरों में होंगे निकाय चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/6e117199df277df5af54807060300529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Municipal Election 2022: दिल्ली नगर निगम के अप्रैल में होने वाले चुनावों को टाले जाने के बाद से ही केंद्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के बीच सियासी छींचतान जारी है. आम आदमी पार्टी केंद्र में शासित भाजपा सरकार पर हार के डर से बचने के लिए चुनावों को टालने का आरोप लगाया है. दिल्ली में नगर निगम के चुनाव कब तक होंगे ये अभी तय नहीं हो पाया है.
वहीं इसी साल यानी 2022 के अंत तक कुछ अन्य राज्यों में भी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव होने वाले हैं. जिसकी सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस साल के अंत तक जिन राज्यों में नगर निगम के चुनाव होने हैं उनमें दिल्ली, हरियाणा, असम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कुल 9 राज्यों के नाम शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि 2022 के अंत तक देश के किन राज्यों में निकाय चुनाव होने हैं-
दिल्ली
सबसे पहले बाद देश की राजधानी दिल्ली की जहां अप्रैल में एमसीडी चुनाव होने थे. इसे फिलहाल टाल दिया गया है. केंद्र सरकार दिल्ली के तीनो निगमों के एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने में लगी हुई है इसलिए चुनाव की तारीखों को फिलहाल टाल दिया गया है. दिल्ली में इस बार निगम चुनावों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर होते दिख रही है.
असम
असम की कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद का कार्यकाल जून के महीने में समाप्त हो रहा है. लेकिन अभी तक इसके चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है.
पंजाब
पंजाब के फगवाड़ा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को लेकर भी चुनाव होना है. अभी इसकी तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. पंजाब की फगवाड़ा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पर इस बार आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा देगी. पंजाब में आप की सरकार बनने से पार्टी को इसका फायदा मिल सकता है.
हरियाणा
हरियाणा की गुरुग्राम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव इस साल के अंत में नवंबर को होने की संभावना है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बीजेपी के लिए निगम चुनाव में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. आप और कांग्रेस इस बार बीजेपी को निगम चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की शिमला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पर बीजेपी का कब्जा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं. सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग विधानसभा और निकाय चुनाव एक साथ कराने की योजना पर काम कर रहा है.
कर्नाटक
कर्नाटक बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका चुनाव भी इसी साल होने हैं. चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
महाराष्ट्र
इस साल के अंत तक महाराष्ट्र की बृहमुंबई, थाने, नवी मुंबई, उलाहसनगर, औरंगाबाद, पुणे, मीरा भयंदर, नागपुर, नासिक, पिंपरी-चिंचवाड़ी, सोलापुर, अमरावती, अकोला समेत कुल 13 म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए चुनाव होना है.
उत्तर प्रदेश
देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, अयोध्या, गाजियाबाद, झांसी, गोरखपुर, बरेली, मथुरा, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मेरठ समेत कुल सोलह म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में चुनाव होने हैं.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन के लिए चुनाव होने हैं.
इसे भी पढ़ें-
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)