Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील ने किया ये बड़ा दावा
Mumbai Cruise Drugs Case: मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहनेवाली मुनमुन धमेचा की मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था, जबकि उनके बिजनेसमैन पिता कई सालों से अलग रहते हैं
![Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील ने किया ये बड़ा दावा Munmun dhamecha lawyer Ali kashif khan statement on Mumbai Cruise Drugs Case ann Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील ने किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/6800a898e14bb100c3dbecf42bf78741_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई में क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने आर्यन खान समेत जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें मुनमुन धमेचा नाम की मॉडल भी शामिल हैं. मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ खान से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. अली काशिफ खान ने बताया कि चूंकि मुनमुन एक मॉडल और एंकर हैं तो बलराम नामक शख्स ने मुनमुन को क्रूज की पार्टी में शामिल होकर उसकी शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया था जिसके लिए मुनमुन को पैसे मिलने थे. उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने जिस वक्त क्रूज पर छापेमारी की, उस वक्त बलराम और सौम्या भी मुनमुन के साथ कमरे में थे.
28 साल की मुनमुन धमेचा पेशे से एक मॉडल और एंकर/होस्ट हैं और वो अपने भाई प्रिंस धमेचा के साथ दिल्ली में रहती हैं. मुम्बई में जब भी मॉडलिंग व एंकरिंग के सिलिसिले में आना होता है, तभी वो यहां आती हैं. कुछ साल पहले जब वो बॉलीवुड में हाथ आजमाने आईं थीं, तो वो 5-6 दिन से ज्यादा मुम्बई में नहीं रहीं थीं.
मूलत: मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहनेवाली मुनमुन धमेचा की मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था, जबकि उनके बिजनेसमैन पिता कई सालों से अलग रहते हैं और मुनमुन और प्रिंस दोनों का अब उनके पिता से कोई संपर्क नहीं है.
वकील का कहना है कि मुनमुन के जिस कमरे में 5 ग्राम चरस बरामद की गई, उस वक्त मुनमुन के साथ बलराम और सौम्या नामक लड़की भी उसी कमरे में मौजूद थे, मगर एनसीबी ने मुनमुन को तो हिरासत में ले लिया, लेकिन बलराम और सौम्या के खिलाफ कोई चार्जेज फ्रेम नहीं किये गये, ऐसा क्यों?
वकील अली काशिफ खान ने दावा किया कि मुनमुन के पास से नहीं बल्कि उनके नाम पर बुक कमरे (बलराम ने बुक किया था कमरा) के फ्लोर पर पड़े चरस की बरामदगी एनसीबी ने की थी. ऐसे में फ्लोर पर पड़ा चरस किसी का भी हो सकता है और ऐसे में मुनमुन पर आरोप लगाना तो गलत है. वकील के मुताबिक, मुनमुन बलराम और सौम्या को अच्छी तरह से नहीं जानती थी.
वकील ने भाई प्रिंस के हवाले से बताया कि क्रूज पर पहुंची मुनमुन ने भाई प्रिंस को वहां से वीडियो कॉल भी किया था और बाद में पूरे क्रूज को दिखाते हुए अच्छे से वीडियो कॉल करने की बात कही थी. मुनमुन की ये पहली क्रूज यात्रा थी. वकील ने मुनमुन के हवाले से दावा किया कि मुनमुन ने जिंदगी में कभी भी चरस का सेवन नहीं किया, मगर मुनमुन ने उन्हें ये जरूर बताया कि वो कभी-कभार शराब का सेवन जरूर करती थीं.
इस पूरे मामले में फैशन टीवी द्वारा इस पार्टी के आयोजक के तौर पर नाम सामने आया है. इसपर सफाई देते हुए वकील ने कहा कि फैशन टीवी इस पार्टी का आयोजक नहीं, बल्कि वो पार्टी के कुछ स्पॉन्सरों में एक था और प्रमोशन के लिए उसने टाई-अप किया था. वकील ने कहा कि फैशन टीवी से अभी तक एनसीबी ने पूछताछ के लिए किसी को भी नहीं बुलाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)