Delhi Crime: गाजीपुर में ममेरे और मौसेरे भाई ने मिलकर की युवक की हत्या, क्या है पूरा मामला?
Delhi Crime: दिल्ली में आपसी विवाद के चलते ममेरे और मौसेरे भाई ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. जिसके बाद फरार हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Delhi Crime: विवाद के चलते ममेरे और मौसेरे भाई ने मिलकर की युवक की हत्या. मामला पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर गांव का है, जहां रविवार देर रात को दो युवकों ने अपने ही कजिन सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में 10 घंटे के अंदर दोनों ही आरोपियों आकाश और विशाल को गिरफ्तार कर लिया. आकाश, सुनील कुमार का मौसेरा भाई है और विशाल उसका ममेरा भाई है. पुलिस का कहना है कि दोनों रविवार देर रात सुनील कुमार के घर आए और उसके सर में गोली मार दी.
क्या है मामला
पूर्वी जिले के डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि रविवार आधी रात के बाद एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें सुधीर नामक शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके भाई सुनील कुमार को गोली मार दी गई है. कॉलर ने यह भी बताया कि गोली मारने वाले उनके कजिन है, जिनका नाम आकाश और विशाल है. सुनील को तुरंत ही लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. गोली सुनील के सर में लगी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए.
डीसीपी प्रियंका कश्यप का कहना है कि मौका ए वारदात का मुआयना करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. छानबीन में यह भी पता चला कि आकाश गाजीपुर गांव का ही रहने वाला है और विशाल घरौली एक्सटेंशन का रहने वाला है. पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू की और सोमवार को दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब तक की पूछताछ में दोनों ने यही कहा है कि उनका सुनील कुमार के साथ विवाद चल रहा था और उसी विवाद के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है.
पिता की मौत के लिए मानता था ज़िम्मेदार
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक कि पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आकाश के पिता की मौत लगभग 15 साल पहले हुई थी. वह सुनील के घर की छत से नीचे गिर गए थे, जिस वजह से उनकी मौत हुई थी. आकाश उस समय छोटा था. लेकिन कहीं न कहीं उसके मन में यह बात बैठा दी गई कि उसके पिता की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या थी और इसी वजह से आकाश सोचता था कि उसके पिता की मौत के पीछे सुनील का हाथ है. रविवार आधी रात लगभग 12 बजे वह अपनी मां को यह बोलकर निकला था कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए जा रहा है और आधी रात के बाद उसने अपने ममेरे भाई विशाल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दे डाला.