Lucknow Hotel Murder Case: '10 बार देखी थी दृश्यम', मां और 4 बहनों को काटने वाले अरशद पर शॉकिंग खुलासा
Hotel Sharanjit lucknow: लखनऊ के होटल में हुई पांच हत्याओं ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी है. आरोपी अरशद ने क्राइम थ्रिलर फिल्म से प्रेरित होकर अपनी मां और बहनों की हत्या की.
Lucknow Murder: लखनऊ के एक होटल में 5 लोगों की हत्या की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है. ये घटना किसी क्राइम थ्रिलर सीरियल से कम नहीं लग रही जहां एक शख्स ने अपनी मां, बहनों और परिवार के बाकी सदस्यों की हत्या करने की योजना बनाई और इसे बखूबी अंजाम भी दिया. आरोपी अरशद जो एक क्राइम थ्रिलर शो का शौकीन था. उसने खुद पुलिस को ये बयान दिया कि वह फिल्म "दृश्यम" के डायलॉग्स और कहानी से प्रेरित होकर ये अपराध करने आया था.
अरशद ने अपने परिवार को लेकर 30 दिसंबर को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर होटल शरणजीत में कमरा बुक कराया. 30 दिसंबर की शाम को परिवार के साथ वह खाने के लिए होटल गया और अगले दिन शाम (31 दिसंबर) को बाहर टहलते समय सर्दी महसूस होने पर वे सभी अपने कमरे में लौट आए. खाने के दौरान अरशद ने भोजन में नींद की गोलियां मिला दी ताकि परिवार के सदस्य सो जाएं और वह अपनी योजना को अंजाम दे सके.
चार बहनों की हत्या, मां को भी नहीं छोड़ा
होटल के कमरे में पहुंचने के बाद परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो गए. अरशद ने मौका पाकर चार बहनों की हाथों की नसें काट दीं और फिर दुपट्टे से उनका गला घोंट दिया. मां का भी गला उसने दुपट्टे से घोंटा था, लेकिन उसके हाथ की नसों को नहीं काटा. इसके बाद पिता-पुत्र दोनों होटल से बाहर गए और होटल के मैनेजर को बताया कि वे चाय पीने जा रहे हैं.
होटल के कर्मचारी ने बताया कि वह रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच कमरे में गया था जब होटल बंद हो गया था. सुबह जब होटल में पुलिस आई तो कर्मचारियों को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ था. कुछ देर बाद पांच शवों को होटल से बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच की और घटना की सारी जानकारी सामने आई.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
सुबह 4 बजे होटल से पिता-पुत्र चाय पीने की बात कहकर बाहर निकल गए. इसके कुछ घंटे बाद पुलिस ने होटल में पांच हत्याओं का खुलासा किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और होटल के कर्मचारियों सहित होटल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस क्रूर हत्या से लखनऊ शहर में दहशत फैल गई है.
अब तक की जांच में पुलिस ने ये पता लगाया है कि अरशद ने इस पूरे हत्याकांड को बड़ी साजिश के तहत अंजाम दिया. अरशद का कहना है कि वह अपनी मां-बहनों को मारने का मन पहले से ही बना कर लखनऊ आया था और उसने इस अपराध को पूरी तरह से साजिश के तहत अंजाम दिया. पुलिस की जांच जारी है और इस घटना के पीछे की वजह और अरशद की मानसिकता का पता लगाया जा रहा है.