Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ओखला थाना इलाके में रविवार रात हुई एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम आलम उर्फ फर्ज है. आलम पीड़ित महिला के साथ ही कपड़े बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. रविवार रात आरोपी महिला को पुल पहलाद पुर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास बने एक क्वार्टर में ले गया, जहां पर दोनों के बीच एक युवक को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद आरोपी आलम ने पीड़ित महिला के बैग में रखी कैंची निकालकर उसके गले में घोंप दी और उसके बाद लाश को रेलवे ट्रैक के पास ही ठिकाने लगा दिया.
दोनों के बीच थी पुरानी दोस्ती
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी आलम और पीड़ित महिला के बीच पुरानी दोस्ती थी. दोनों अक्सर मिला भी करते थे. आरोपी आलम पीड़ित महिला को अक्सर पैसे भी दिया करता था, लेकिन जब आलम को पता चला कि महिला की सूरज नाम के एक लड़के से दोस्ती हो गई है, तो उसने पीड़ित महिला को पैसे देने बंद कर दिए थे. इसके बाद रविवार को आलम पीड़ित महिला को साजिश के तहत एक क्वार्टर में ले गया और वहां पर महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो इनके बीच सूरज नाम के उस लड़के को लेकर झगड़ा होने लगा और फिर आरोपी आलम ने पीड़िता की कैंची घोंप कर हत्या कर दी.
कॉल डिटेल्स से खुली हत्या की गुत्थी
पुलिस ने जब महिला की कॉल डिटेल खंगाली, तो पता चला कि उसकी आलम से अक्सर बात होती थी. रविवार शाम को भी दोनों साथ ही में थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आलम को हिरासत में ले लिया और जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.