Communal Harmony: यहां नवरात्र शुरू होने से पहले मुस्लिम कारीगर तैयार करते हैं मां दुर्गा की झांकी, वर्षों से चली आ रही परंपरा
Navratri 2022: मुस्लिम कागीगर मां दुर्गा की झांकी के लिए जरूरी पोशाक और गहनों से लेकर ढांचा तैयार करने तक, सभी काम बखूबी और खुशी-खुशी करते हैं.
Muslim Artisans Make Tableau of Goddess Durga: ओडिशा (Odisha) के कटक (Cuttack) में नवरात्रि का त्योहार शुरू होने से पहले मां दुर्गा की झांकियां (Tableau of Goddess Durga) सजाई जाती हैं. खास बात यह है यहां मुस्लिम कागीगर (Muslim Artisans) देवी दुर्गा की झांकी तैयार करते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, कटक के बांका बाजार (Banka Bazar) में रहने वाले मुस्लिम कारीगर पीढ़ियों से मां दुर्गा की झांकियां तैयार करते आ रहे हैं. उन्हें इस काम के लिए पड़ोसी राज्यों से भी बुलावा आता है. मुस्लिम कारीगर खुशी-खुशी इस काम को करते हैं और इसके जरिये सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश (Message of Communal Harmony) दे रहे हैं.
Odisha | Muslim artisans make a tableau of Goddess Durga in Cuttack ahead of the Navratri festival. (21.09) pic.twitter.com/6EmKoITtzv
— ANI (@ANI) September 22, 2022
मुस्लिम कारीगर करते हैं ये काम
झांकी में मां दुर्गा की मूर्ति के लिए गहने-पोशाक आदि का काम मुस्लिम कारीगरों द्वारा किया जाता है. जरी का बहुत सारा काम किया जाता है. झांकी का ढांचा तैयार किया जाता है. एक झांकी तैयार करने में काफी लोग एक साथ काम करते हैं. आखिर में मां दुर्गा की भव्य झांकी तैयार होती हैं जिसका दर्शन कर श्रद्धालु प्रार्थना करते हैं.
कब शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र?
बता दें कि नवरात्रि का त्योहार वर्ष में दो बार मनाया जाता है. एक बार चैत्र के महीने में यह त्योहार आता है और फिर कुंवार के महीने में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस बार शारदीय नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर को शुरू हो रहा है और यह 5 अक्टूबर तक चलेगा. इस बार शारदीय नवरात्र के समापन वाले दिन ही विजय दशमी यानी दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा.
नवरात्र में मां के इन नौ रूपों की होती है पूजा
भारत समेत दुनियाभर में फैले हिंदू धर्म के लोग नवरात्रि का पर्व विशेष आस्था और उत्साह के साथ मनाते हैं. बहुत से श्रद्धालु इस पूरे पर्व के दौरान व्रत धारण करते हैं और सिर्फ फलाहार करके दिन बिताते हैं. कुछ श्रद्धालु तो केवल पानी पीकर ही व्रत रहते हैं. इस दौरान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है. भारत में पश्चिन बंगाल में नवरात्र का त्योहार मुख्य पर्व के तौर पर मनाया जाता है. नवरात्रि के पर्व पर मां जगदंबा के नौ रूपों- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा होती है.
ये भी पढ़ें
टेरर फंडिंग को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई, 10 राज्यों में छापेमारी, PFI के 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़ MMS कांड में बड़ा खुलासा, आरोपी लड़की को सेना का जवान कर रहा था ब्लैकमेल