तमिलनाडु: चेन्नई में CAA विरोधी प्रदर्शन वाली जगह पर मुस्लिम युगल ने रचाई शादी
दोनों ने सीएए विरोधी तख्तियां ले रखी थीं और उन्होंने इस विवादित कानून के खिलाफ अन्य लोगों के साथ नारे भी लगाए. तख्ती पर लिखा था, ''सीएए, एनपीआर, एनआरसी नहीं.''
चेन्नई: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थल पर एक मुस्लिम युगल ने सोमवार को शादी की. उनके हाथों में सीएए के विरोध में लिखे नारों वाली तख्तियां थीं. दुल्हन ने जरी के काम वाली चटख लाल रंग की साड़ी, जबकि दूल्हे ने कत्थई रंग की पोशाक पहन रखी थी. उत्तरी चेन्नई स्थित प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे सुमय्या और शाहीन शाह का लोगों ने स्वागत किया तथा एक इमाम ने उन्हें निकाह पढ़ाया.
इमाम ने उनका परिचय वहां उपस्थित लोगों से कराया और समुदाय के बुजुर्गों ने उनके लिए दुआएं कीं. संक्षिप्त समारोह के बाद इस जोड़ी को तोहफे दिए गए. समारोह की पृष्ठभूमि में तिरंगा झंडा लहरा रहा था.
दोनों के हाथों में CAA के विरोध में तख्तियां
इन दोनों ने सीएए विरोधी तख्तियां ले रखी थीं और उन्होंने इस विवादित कानून के खिलाफ अन्य लोगों के साथ नारे भी लगाए. तख्ती पर लिखा था, ''सीएए, एनपीआर, एनआरसी नहीं.''
यह नवविवाहित जोड़ा सक्रियता से प्रदर्शन में हिस्सा लेता रहा है और उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर शादी करने का फैसला किया. इस स्थान पर 14 फरवरी से प्रदर्शन हो रहा है जिसे सोशल मीडिया पर 'चेन्नई का शाहीन बाग' कहा जा रहा है.
यूपीः प्रेमी युगल के घरवाले नहीं थे शादी के लिए राजी, लखनऊ पुलिस ने थाने में करवाई विवाह