नई दिल्ली: देश भर में रमज़ान का पाक महीना शुरू हो चुका है. दिल्ली में पहला रोज़ा कल यानि 28 मई को होगा. रमजान के मौके पर बाज़ारो में रौनक बढ़ गयी है. पुरानी दिल्ली में लोग सहरी की तैयारी में खरीदारी करते दिखे.


बाज़ारो में सहरी के लिए फैनी, सिवाईं, खजला और रस्क से, तो वहीं इफ्तार के लिए अलग अलग किस्म के खजूर से दुकाने सज चुकी हैं. गुलाबजामुन खजूर इन सबमें खास है.


इस्लाम में खजूर से रोज़ा खोलना सुन्नत माना गया. पहले रोज़े की अवधि करीब साढ़े 15 घंटे की होगी. इस बार रोज़े के साथ साथ गर्मी में भी रोज़दारों का इम्तिहान होगा. रमजान का महीना इस्लाम में बेहद मुक़द्दस और पाक माना जाता है. इस महीने मुस्लिम समुदाय के हर उम्र के लोग रोजा रखते हैं.


रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर में नौंवा है. इसी महीने में क़ुरआन नाज़िल (अवतरित) हुआ. इस्लाम में हर बालिग़ मुसलमान पर 30 रोज़े रखना फ़र्ज़ (अनिवार्य) है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने को पवित्र मानते हैं. मुस्लिम समाज के लोगों की आस्था के मुताबिक रमजान में अल्लाह उनपर रहमतों की बारिश करते हैं.