मॉक ड्रिल में ’आतंकियों’ ने लगाए अल्लाह-हू-अकबर के नारे, खफा हुए मुस्लिम नेताओं ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- भावनाओं को...
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने पुलिस की मॉक ड्रिल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है. वकीलों के एक समूह ने भी इस पर ऐतराज जताया है.
Maharashtra Police Mock Drill: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मंदिर में की गई पुलिस की एक ‘मॉक ड्रिल’ से मुस्लिम समुदाय खफा है. इस मामले में मुस्लिम नेताओं की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि मॉक ड्रिल समुदाय विशेष की भावनाएं भड़काने वाली थी, जिसमें आतंकवादियों के समूह को मुसलमानों के तौर पर दिखाया गया.
शिकायतकर्ता मुस्लिम नेताओं का कहना है कि चंद्रपुर (chandrapur) में पुलिसकर्मियों की जो मॉक ड्रिल हुई थी, उस पर हमें आपत्ति है. जिसमें पुलिस को यह दिखाना था कि आतंकियों को कैसे काबू में लाना चाहिए, लेकिन उस दौरान पुलिस का मुस्लिम द्वेष बाहर आया था.
मुस्लिम नेताओं के मुताबिक, महाराष्ट्र के महाकाली मंदिर में आयोजित की गई ‘मॉक ड्रिल’ (Anti Terror Mock Drill) में खुद को आतंकवादी बताने वाले पुलिसकर्मी कथित तौर पर एक विशेष समुदाय से जुड़े नारे लगाते दिखे. ड्रिल में आतंकवादियों के एक समूह ने एक पूजा स्थल पर कब्जा किया था और श्रद्धालुओं को बंधक बनाया था. उन्होंने अल्लाह हू अकबर' का नारा भी लगाया.
आतंकवादी की भूमिका निभाने वाले ने मॉक ड्रिल के दौरान 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाया, जो हमें पसंद नहीं। मुसलमानों को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है। मॉक ड्रिल में मुस्लिम भेष क्यों दे रहे हैं? आप दाढ़ी, मूंछें, कुर्ता-पजामा डालकर क्यों बता रहे हैं कि आतंकी ऐसा दिखता है?: शिकायतकर्ता pic.twitter.com/0M9mWaWFO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2023
इस मामले में वकीलों के एक समूह ने भी जिला पुलिस अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं, रविवार को पुलिस अधीक्षक (SP) रवींद्र सिंह परदेशी का बयान आया. उन्होंने कहा कि इस तरह की गलती दोबारा न हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन 11 जनवरी को महाराष्ट्र (Maharashtra) के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर में स्थानीय पुलिस, आतंकवाद निरोधी दस्ते, विशेष इकाई सी-60 समेत अन्य बलों के कर्मियों द्वारा किया गया था.
पुलिस की वो ‘मॉक ड्रिल’ इसलिए विवादों में आ गई है, जब खुद को आतंकवादी बताने वाले पुलिसकर्मी उसमें कथित तौर पर एक विशेष समुदाय से जुड़े नारे लगा रहे थे.
यह भी पढ़िए: आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल में नारों पर मचा बवाल, समुदाय विशेष को गलत तरीके से दिखाने का लगा आरोप