Maulana Tauqeer Raza On Conversion: देश में धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामलों के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार (12 जून) को एबीपी न्यूज़ से कहा कि हमारे उलेमाओं ने यह फैसला किया है कि किसी गैर-मुस्लिम को मुसलमान नहीं बनाया जाएगा. मदरसों से लेकर दारुल इफ्ता तक, जहां से फतवे जारी होते हैं, उन सबको ये बात बता दी गई है. प्रेम प्रसंग के मामलों में या दूसरे मामलों में अगर कोई मुसलमान होता है, लड़की या लड़का, तो उसे भी इस्लाम में दाखिल करने की इजाजत नहीं होगी.


उन्होंने कहा कि इस पर हमारे यहां पाबंदी लगा दी गई है. जब तक मुसलमानों को सच्चा मुसलमान न बना लें, हम किसी गैर-मुस्लिम को मुसलमान नहीं बनायेंगे. मैं मुसलमानों के खिलाफ नफरत के लिए आरएसएस या भारतीय जनता पार्टी को दोषी नहीं मानता. मैं अपने आमाल (करतूत तौर तरीकों) को दोषी मानता हूं. आम हिंदू को दिख रहा है कि मेरे आमाल ठीक नहीं हैं. 


मौलाना तौकीर रजा ने और क्या कहा?


तौकीर रजा ने आगे कहा कि मुसलमानों में कई नाम से मुसलमान हैं पर उनके तौर तरीके मुसलमानों जैसे नहीं हैं. मुसलमान शराब पी रहा है, जुआ खेल रहा है. हर बेईमानी, सूद हमारे यहां हराम है, उसे खा रहा है. हर वो काम जो हमारे यहां मना है, कर रहा है. गौरतलब है कि एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से युवाओं का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने के बाद धर्मांतरण का मुद्दा फिर सुर्खियों में है. 



गेमिंग ऐप से धर्मांतरण का मामला आया सामने


शाहनवाज खान नामक व्यक्ति पर कथित तौर पर एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से युवाओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. महाराष्ट्र के ठाणे की एक कोर्ट ने शाहनवाज खान को सोमवार को गाजियाबाद ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है. पुलिस के अनुसार, शाहनवाज खान और गाजियाबाद की एक मस्जिद के मौलवी पर एक शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. 


ये भी पढ़ें- 


Exclusive: 'जब मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के सामने बात हो गई है तो...', सचिन पायलट को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत?