एक्सप्लोरर
Advertisement
इंसानियत की मिसाल, हिंदू शख्स की जान बचाने के लिए मुस्लिम युवक ने तोड़ा रोजा
अजय बिजल्वाण के लीवर में संक्रमण था जिसकी वजह से अजय के प्लेटलेट्स में तेजी से गिरावट आ रही थी. अजय देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे.
नई दिल्ली: जहां एक तरफ देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति हो रही है, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी खबर आई है जिसने दोनों समुदाय के बीच भाईचारे का संदेश दिया है. दरअसल एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू युवक की जान बचाने के लिए रमज़ान में अपना रोज़ा तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला
अजय बिजल्वाण के लीवर में संक्रमण था जिसकी वजह से अजय के प्लेटलेट्स में तेजी से गिरावट आ रही थी. अजय देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. लीवर में संक्रमण के इलाज के लिए ए पॉजिटिव (A+) खून की जरूरत थी. अजय के पिता ने मदद मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
इस बात का पता जब आरिफ को चला तो वो तुरंत मदद के लिए तैयार हो गए. उन्होंने तुरंत अजय के पिता को फोन किया और कहा कि वे खून देने के लिए तैयार हैं. बता दें कि आरिफ, नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स के अध्यक्ष हैं.
जब आरिफ अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने कहा कि खून देने से पहले उन्हें कुछ खाना होगा, इसका सीधा मतलब ये हुआ कि आरिफ को अपना रोज़ा तोड़ना होगा. इंसानियत को धर्म से ऊपर रखते हुए आरिफ ने अपना रोज़ा तोड़ने का फैसला किया और अजय के इलाज के लिए खून दे दिया. आरिफ ने जो मिसाल कायम की उसकी खूब तारीफ हो रही है. इसके साथ ही यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा भी है तो दोनों समुदायों को तोड़ने की हर कोशिश करते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion