मुंबई: बकरीद को लेकर मुस्लिम विधायकों ने की बैठक, कल मुख्यमंत्री संग होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा
मीटिंग में विधायकों समेत सरकार के और बीएमसी के कर्मचारी भी मौजूद रहे. विधायकों ने इस बैठक में सुझाव दिया है कि हर वार्ड में बकरों की बिक्री के लिए दो सेंटर बनाए जाएं.
मुंबई: बकरीद का त्योहार नजदीक है. ईद के त्योहार पर तो कोरोना की नजर लगी. अब बकरीद में भी मामला कुछ वैसा ही दिखाई दे रहा है. इस बीच त्योहार मनाने को लेकर रियायत के सिलसिले में मुंबई में तमाम पार्टियों के मुस्लिम विधायकों ने मीटिंग की. इस मीटिंग में विधायकों समेत सरकार के और बीएमसी के कर्मचारी भी मौजूद रहे. मंगलवार को इस विषय को लेकर मुस्लिम विधायकों की मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस भी होने जा रही है.
ईद का त्योहार कोरोना के लॉकडाउन के बीच में पड़ा. देशभर में त्योहार में रंगत देखने को नहीं मिली, मस्जिदें भी बंद रहीं और ईद फीकी फीकी सी निकल गई. अब बकरीद का त्योहार आने वाला है. हालांकि इस बार अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, लोगों को उम्मीद है कि बकरीद के त्योहार वे हर्ष और उल्लास के साथ मना पाएंगे. इसी सिलसिले में महाराष्ट्र में त्योहार को लेकर रियायत और नियम कायदों को लेकर मुस्लिम विधायकों ने मुंबई में एक बैठक की.
विधायकों की इस बैठक में कांग्रेस से असलम शेख, जीशान सिद्दीकी, एनसीपी से नवाब मलिक और सपा के अबू आजमी मौजूद रहे. मौजूद विधायकों ने इस बैठक में सुझाव दिया कि हर वार्ड में बकरों की बिक्री के लिए दो सेंटर बनाए जाएं. बकरों की ऑनलाइन बिक्री भी की जाए. कल इस बाबत मुस्लिम विधायकों की मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस भी होगी.
यह भी पढ़ें:
COVID 19: इन 19 राज्यों में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से है बेहतर