भुवनेश्वर: पीएम मोदी बोले- विपक्ष मुद्दे मैन्यूफैक्चर कर रहा, तीन तलाक से तकलीफ में मुस्लिम महिलाएं
नई दिल्ली: भुनेश्वर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यरिणी की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. पीएम मोदी ने एक तरफ जहां पार्टी नेताओं को नसीहत दी तो दूसरी ओर कार्यकर्ताओं के योगदान भी याद दिलाया.
ईवीएम मुद्दे पर पीएम के निशाने पर विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी ने ईवीएम के मु्द्दे पर कहा, ''विपक्ष नए नए मुद्दे फैक्ट्री में बनाते हैं. दिल्ली चुनाव था तो चर्च पे हमले की बात उठायी. बिहार चुनाव में अवार्ड वापसी का मुद्दा चला. पता नहीं आज कल अवार्ड वापसी वाले कहाँ है और अब ईवीएम मशीन का मुद्दा मैन्यूफ़ैक्चर किया है. वो भी उन लोगों ने जो सरकार में हैं.''
तीन तलाक पर भी बोले पीएम मोदी पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यरिणी की बैठक में तीन तलाक के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. प्रधानमंत्री ने कहा, ''मुस्लिम महिलाएं बहुत कष्ट में हैं. हमें इस समस्या का हल जल्द से जल्द करना चाहिए.''
ये है पीएम का न्यू इंडिया बनाने का फॉर्मूला राष्ट्रीय कार्यरिणी की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री के भाषण की अहम बाते हैं. नितिन गडकरी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने न्यूइंडिया के लिए 'जनधन', 'वनधन' और 'जलधन' को जरूरी बताया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने न्यू इंडिया के लिए 'P2-G2' यानी 'प्रो पीपुल-गुड गवर्नेंस' का फॉर्मूला भी बताया.''
नितिन गडकरी ने कहा, ''बीजेपी को जीत मिली उसमें यूपी की जीत ऐतिहासिक है. इस जीत के लिए यूपी चुनाव के रणनीतिकार अमित शाह का बहुत बड़ा योगदान है.''
नीतिन गडकरी ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने सामाजिक और आर्थिक विषमता से मुक्त समाज बनाने की बात कही. इसके साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा पराजय भी हमने देखी है. लोकसभा में एक समय 'हम दो, हमारे दो' जैसी स्थिति भी बन गई थी. इसके बावजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने चार पीढ़ियां पार्टी को दीं है. हमें इस बात का ध्यान रखना होगा.''
पीएम मोदी से पहले अमित शाह ने बतायी रूपरेखा मोदी के पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के अगले मिशन की रूपरेखा सामने रख चुके हैं. अमित शाह ने पार्टी नेताओं के बीच कहा है कि बीजेपी का अभी स्वर्ण युग नहीं आय़ा है. ये तब आएगा जब बीजेपी पश्चिम बंगाल, केरल और ओडिशा जैसे राज्यों में जीत दर्ज करेगी. बीजेपी अध्यक्ष साल भर में खुद तीन महीने से ज्यादा यानी 95 दिन इन राज्यों में बिताएंगे. साथ ही 4000 कार्यकर्ताओं को इन राज्यों में पूरे साल रहने, 2000 कार्यकर्ताओं को यहां 6 महीने रहने का जिम्मा सौंपा गया है.
आपको बता दें कि भुवनेश्वर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यरिणी की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन था. प्रधानमंत्री ने आज इसी बैठक के समापन के मौके पर 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों औऱ बीजेपी नेताओं के बीच अपनी बात रखी.