भारत-सऊदी रिश्ते, प्रवासी भारतीयों और इस्लाम के बारे में क्या कुछ है मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-इस्सा की राय?
Mohammad bin Abdulkarim Al-Issa: मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने भारत और सऊदी अरब के रिश्ते की जमकर तारीफ की है.
![भारत-सऊदी रिश्ते, प्रवासी भारतीयों और इस्लाम के बारे में क्या कुछ है मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-इस्सा की राय? Muslim World League Mohammad bin Abdulkarim al Issa Remarks On India Saudi Arabia Relations And Islam भारत-सऊदी रिश्ते, प्रवासी भारतीयों और इस्लाम के बारे में क्या कुछ है मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-इस्सा की राय?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/3eee217900a4abb8f7f86a21af103c731689342678584488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad bin Abdulkarim Al-Issa India Visit: मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने भारत और सऊदी अरब के संबंधों, सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों और इस्लाम और महिला सशक्तिकरण जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की है. भारत सरकार के आधिकारिक निमंत्रण पर अल इस्सा 10 जुलाई को अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे थे.
'मैंने भारत के बारे में बहुत कुछ सुना था...'
उन्होंने 'आवाज- द वॉइस' नाम के यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ''मैंने भारत की संस्कृति, परंपरा, विविधता के बारे में बहुत कुछ सुना था और इसका अनुभव करके मैं बहुत खुश हूं. मैंने भारत के धार्मिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक नेतृत्व से बातचीत की. भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती यह है कि प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार हैं. भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार की गारंटी देता है.''
सऊदी अरब और भारत की दोस्ती पर अल-इस्सा ये बोले
उन्होंने कहा, ''सऊदी अरब का होने के नाते मुझे यह दोहराना चाहिए कि भारत के साथ हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं. यह संवाद हमारे बीच मजबूत रिश्ते को बढ़ावा देगा.'' अल-इस्सा ने कहा, ''हम सऊदी अरब और भारत के बीच नई दोस्ती देख रहे हैं. मुझे हमारे रिश्ते पर बहुत गर्व है.''
सऊदी अरब में प्रवासी भारतीयों को लेकर अल-इस्सा की राय
सऊदी अरब में रह रहे भारतीयों के बारे में अल-इस्सा ने कहा, ''सऊदी अरब में भारतीय प्रवासियों का एक विशेष स्थान है. सऊदी अरब में भारतीय प्रवासियों ने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है. हम सऊदी अरब में भारतीयों पर बहुत भरोसा करते हैं और उनकी असाधारण क्षमताओं को पहचानते हैं.''
सऊदी अरब में महिलाओं की स्थिति और इस्लाम को लेकर ये बोले अल-इस्सा
सऊदी अरब में महिलाओं की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा, ''सऊदी अरब में महिला सशक्तिकरण एक नारा नहीं, बल्कि हकीकत है. इस्लाम महिलाओं को समान अधिकार देता है. जहां तक महिला सशक्तिकरण की बात है तो सऊदी अरब विकसित देशों में से एक है.''
इसी के साथ उन्होंने कहा, ''अंग दान एक महान मानवीय कार्य है, चाहे वो किसी भी पंथ, धर्म या संस्कृति का हो. मानव जाति की नैतिक पूर्णता पैगंबर मोहम्मद का मुख्य मिशन था.'' उन्होंने कहा, ''इस्लाम बहुत लचीला धर्म है और आधुनिकता के अनुरूप है. इस्लाम का क्षितिज बहुत व्यापक है. इस्लामी नियम स्थानीय संदर्भ, संस्कृति, स्थान, समय, लोगों और भूगोल का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें- 'इस्लाम हमें सिखाता है कि...', दिल्ली की जामा मस्जिद से मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-इस्सा ने दिया संदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)