इंदौर: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इंदौर के साउथ तोड़ा इलाके में द्रोपदी नाम की वृद्ध महिला का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. इसके बाद उनके अंतिम संस्कार की बात आई तो इलाके के मुस्लिम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ना सिर्फ शव यात्रा निकाली बल्कि मुखाग्नि के दौरान भी सभी मौजूद रहे. बता दे किं महिला द्रौपदी को इलाके के सभी लोग दुर्गा मां के नाम से बुलाते थे.


बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली वृद्धा के दो बेटे हैं, लेकिन उनके पास रुपये नहीं थे. लिहाजा पहले परिवार के दामाद ने अंतिम संस्कार का सामान मंगवाया. वहीं बाद में मुस्लिम लोगों ने मुखाग्नि की लकड़ियां परिजनों को दिलवाईं.


इसके अलावा उनकी आर्थिक तौर पर मदद भी की. शव यात्रा में शामिल हर शख्स के मुंह पर मास्क था और आंखे नम थी फिर भी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर आखिरकार वृद्धा का अंतिम संस्कार किया. माना ये जा रहा है कि अंतिम समय में दिखी धार्मिक एकता ने एक बार उस खाई को मिटाने की कोशिश की है जिसके कारण शहर की तहजीब का माखौल उड़ाया जा रहा था.


ये भी पढ़ें-


हनुमान जयंती: हनुमान जी ने ऐसे लिया जन्म, ये है कथा और प्रसन्न करने की आरती