देश में आज कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज, राजस्थान के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई | सुबह की बड़ी खबरें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख 35 हजार 453 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49 हजार 931 नए मरीज सामने आए हैं. राजस्थान के सियासी संकट में चले घटनाक्रम के तहत आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. | सुबह की बड़ी खबरें.
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख 35 हजार 453 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49 हजार 931 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 708 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 32771 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 17 हजार 568 ठीक हुए हैं. चार लाख 85 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3f3COLQ
राजस्थान के सियासी संकट में चले घटनाक्रम के तहत आज सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुबह 11 बजे सुनवाई होनी है. स्पीकर ने राजस्थान हाई कोर्ट के स्पीकर को सचिन पायलट खेमे के विधायकों पर कोई कार्रवाई न करने के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है. वहीं, राज्य में सियासी संकट में फंसी कांग्रेस आज सभी राज्यों में राजभवन के बाहर प्रदर्शन भी करेगी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2X2iJiW
पड़ोसी देश चीन से सीमा विवाद के बीच भारत का जासूसी सैटेलाइट ‘कौटिल्य’ चीन के कब्जे वाले तिब्बत के ऊपर से गुजरा है. ‘द वॉल्फपैक’ नाम के ट्विटर हैंडल ने ‘कौटिल्य’ सैटेलाइट के रूट की तस्वीरें शेयर की हैं. भारत के प्रमुख खुफिया उपग्रह ने चीन के कब्जे वाले तिब्बत के ऊपर से गुजरते हुए चीनी आर्मी की पोजिशन के इनपुट भी जुटाए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3142q6v
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संशोधित गाइडलाइंस और फाइनल ईयर एग्जाम्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी. छात्रों ने मांग की है कि देकर यूजीसी द्वारा 6 जुलाई को जारी की गई संशोधित गाइडलाइंस को रद्द किया जाए और साथ ही रिजल्ट उनकी पहले की परफॉर्मेंस के बेसिस पर जारी किया जाएं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hI1mfd
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म मेकर महेश भट्ट को समन जारी किया है. महेश भट्ट आज या कल अपना बयान दर्ज करवा सकते हैं. वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि भट्ट के अलावा निर्माता-निर्देशक करण जौहर के प्रबंधक को भी बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. अगर जरूरत हुई तो करण जौहर को भी बुलाया जाएगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2D9t0CR