केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, वह खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. अमित साह को पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होना था.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hZ3RJZ


अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन अब अपने घर पहुंच गए हैं. ठीक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, मैं घर में ही क्वारनटीन रहूंगा. भगवान का शुक्र है, मां बाबू जी का आशीर्वाद, मेरी करीबियों, दोस्तों और फैंस की प्रार्थनाएं. साथ ही नानावती अस्पताल के स्टाफ की अच्छी देखभाल से ये दिन देखने को मिला.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3fprOZg


अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पांच अगस्त को अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और करीब तीन मिनट पूजा करेंगे. पीएम मोदी करीब तीन घंटे यहां रुकेंगे और दोपहर करीब दो बजे अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3fnnjhM


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में आज बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम अभी मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को 'लोकेट' नहीं कर पाई है. डीजीपी ने रिया को चेतावनी दी है कि जिस दिन उनके खिलाफ सबूत मिल गए, उस दिन उन्हें जमीन खोदकर भी खोज निकाल लिया जाएगा.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3i3ZZrn


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ने जब अवैध रूप से नेताओं को हिरासत में रखा तो भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा. महबूबा मुफ्ती की रिहाई के लिये यह सही समय है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले हफ्ते पीएसए के तहत महबूबा मुफ्ती की हिरासत को तीन और महीनों के लिये बढ़ा दिया था.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3gmrYSp